बक्सर पुलिस ने बुधवार देर रात भरौली गोलंबर के पास एक मारुति एर्टिगा कार से देसी कट्टा बरामद किया। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि भरौली की ओर से एक सफेद एर्टिगा कार (BR 01 HK 9819) में कुछ युवक शराब के नशे में हथियार लेकर शहर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही गोलंबर चेक पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित कुमार, सिपाही रौकी कुमार और उनकी टीम ने तत्काल चेकिंग अभियान शुरू किया। कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे कुछ ही देर में संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई से तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पांडेयपट्टी थाना मुफ्फसिल निवासी रवि राय (33) और बिरेंद्र कुमार सिंह (28) तथा नई बाजार थाना नगर निवासी मोहम्मद अनीश अंसारी (35) के रूप में हुई है। वहीं, अभय कुमार गोंड़ और गुड्डू चौहान मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वाहन की तलाशी लेने पर कार की बीच वाली सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक देसी कट्टा बरामद हुआ। ब्रेथ एनालाइजर से तीनों गिरफ्तार आरोपियों की शराब सेवन की जांच की प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से तीनों गिरफ्तार आरोपियों की शराब सेवन की जांच की, जिसमें इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने कार और हथियार को विधिवत जब्त कर लिया है। कार्रवाई में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऋतु कुमार और कन्हैया कुमार को स्वतंत्र साक्षी बनाया गया। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। थाना पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और शराब सेवन अधिनियम सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं फरार दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता की चर्चा इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता की चर्चा है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार और शराब के कारोबार तथा इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/VxUSCMe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply