अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण के शुभ अवसर पर गुरुवार को शहर में धार्मिक उल्लास का माहौल रहा। मुसाफिर गंज स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से एक भव्य नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान “हरे कृष्ण-हरे राम” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यह यात्रा मुसाफिर गंज स्थित श्री राधा मदन मोहन मंदिर से शुरू हुई। इसमें युवा, वृद्ध और महिलाएं मृदंग, करताल और मधुर हरिनाम की धुन पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस विशेष आयोजन में द्वारकानाथ, ऋषिकेश प्रभु, राम निताई, पद प्रभु और सेवा स्वयंभू प्रभु जैसे प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। घरों की छतों और दुकानों से भक्तों पर की पुष्प वर्षा संकीर्तन यात्रा स्टेशन रोड, पुलिस चौकी, पीपी रोड, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, मेन रोड, सब्जी मंडी, कोइरपुरवा और ज्योति प्रकाश चौक सहित कई मुख्य मार्गों से गुजरी। मार्ग में जगह-जगह भक्तों और आम नागरिकों ने श्रद्धापूर्वक हरिनाम संकीर्तन का स्वागत किया। कई स्थानों पर घरों की छतों और दुकानों से भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई, जिससे आध्यात्मिक उत्साह और बढ़ गया। सामूहिक सद्भाव को बढ़ावा देना को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु ने बताया कि इस संकीर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना, सामूहिक सद्भाव को बढ़ावा देना और कृष्ण भक्ति को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कलियुग में हरिनाम संकीर्तन मानव जीवन के कल्याण का सबसे सरल और प्रभावी साधन है, जो मानसिक शांति और आत्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। मनोहर दास प्रभु के अनुसार, हरिनाम आत्मा के रोगों का सर्वश्रेष्ठ उपचार है, जो अन्य सभी उपचार पद्धतियों के संयुक्त प्रभाव से भी अधिक शक्तिशाली है। यात्रा का समापन ज्योति प्रकाश चौक पर श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रेम और भक्ति संदेश के साथ हुआ।
https://ift.tt/CwO0dDv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply