कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर फोरलेन पर लेवाड़ गांव के पास मंगलवार को अज्ञात युवक का शव मिला। राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में युवक के मुंह पर ताजे जख्म के निशान मिले हैं, जिसके बाद पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। स्थानीय लोगों की भीड़ भी काफी देर तक वहां जमा रही। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि या रात में हुई हलचल की जानकारी मिल सके। फोरलेन की व्यस्तता को देखते हुए पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव यहां लाकर फेंका गया है या घटना इसी स्थान पर हुई है। मुंह पर मिले जख्म के निशान से हत्या की आशंका थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी फोटो और विवरण आसपास के सभी थानों में भेजे गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसी थाना क्षेत्र में किसी युवक के लापता होने की शिकायत तो दर्ज नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना के हर संभावित पहलू हत्या, दुर्घटना या आपसी विवाद पर जांच की जा रही है। हालांकि, मुंह पर मिले जख्म और शरीर की स्थिति हत्या की ओर इशारा करती है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा पुलिस ने घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
https://ift.tt/okZ3VwY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply