बक्सर | सदर विधायक आनंद मिश्रा ने बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र, लालगंज बक्सर का भ्रमण किया। भ्रमण की शुरुआत सर्वप्रथम उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 16-31 दिसबर 2025 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत परिसर में साईंकस का पौधारोपण कर किया। तत्पश्चात उन्होंने समेकित कृषि प्रणाली माडल, कस्टम हायरिंग सेंटर, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, मेड पर पेड़, प्राकृतिक खेती मॉडल, जैविक खेती प्रदर्शन क्षेत्र, बीज उत्पादन प्रदर्शन प्रक्षेत्र, सीड प्रोसेसिंग प्लांट आदि की संरचना, कार्य प्रणाली, उसकी ताकत, अवसर, जोखिम एवं कमजोरियां को बहुत ही बारीकी से जानने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको से विस्तृत जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ देवकरन ने विधायक का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की क्रिया कलापों, इसके उद्देश्य, अनुकर्णीय परिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, प्रगतिशील कृषकों के लिए केंद्र परिसर एवं केंद्र के बाहर गावों में दिए जा रहे।
https://ift.tt/ShEV74Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply