नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा स्थित रेलवे ट्रैक से रविवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव डीडीयू-पटना रेलखंड की डाउन लाइन पर पोल संख्या 647/10 और 647/12 के बीच मिला। शव की हालत बेहद खराब थी और वह सड़-गल चुका था, जिससे उसके दो-तीन दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है। शव के हाथ और पैर कटे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी यह तय नहीं है कि यह दुर्घटना है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस शव की स्थिति और आसपास के हालात के आधार पर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। लुंगी और इनर पहना था युवक मृतक ने लुंगी और इनर पहन रखा था, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना भेजी गई है। पुलिस गुमशुदगी से संबंधित सभी रिकॉर्ड खंगाल रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/QlcCsf9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply