बक्सर के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार देर रात आपसी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। शादी समारोह से भोज खाकर लौट रहे एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने गोली मार दी। गोली उसके कंधे के पास लगी है। गंभीर हालत में घायल युवक का इलाज आरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी योगेंद्र यादव के 25 साल का बेटा शिवम यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि रविवार की देर रात वह गांव में ही किसी बारात में शामिल होकर भोज खा कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के रास्ते में उसकी मुलाकात तीन-चार युवकों से हुई। किसी बात को लेकर उनमें विवाद शुरू हो गया। कंधे के पास मारी गोली देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों में से किसी एक ने देसी कट्टा निकालकर शिवम पर गोली चला दी। गोली सीधे उसके कंधे के पास जा लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गंभीर हालात में घायल को आरा ले जाया गया शोरगुल सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत इलाज के लिए आरा ले जाया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बाइक सवार 3 बदमाशों ने घेर घटना को दिया अंजाम हालांकि पीड़ित ने बताया कि बक्सर के एक निजी अस्पताल में भांजे का जन्म हुआ था। रविवार की रात अपने घर से करीब पचास हजार रुपए लेकर अस्पताल जाने के लिए निकला था। इसी बीच घर से 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने घेर लिया। पॉकेट में रखे रुपए छीनने लगे। हथियार लहराते हुए मौके से भागे विरोध करने पर एक बदमाश ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली सीधे कंधे पर जा लगी। इसके बाद बदमाश बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। तीनों बदमाश गांव के ही रहने वाले है। गोली इसके बाद अपने दोस्त और परिवार वालों को सूचना दिया। पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे नया भोजपुर थानाध्यक्ष घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक ने इलाज के दौरान पुलिस को घटना से जुड़े युवकों के नाम बताए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव और आसपास के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुराने आपसी रंजिश तथा वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ – थानाध्यक्ष हालांकि पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं और पुराने आपसी रंजिश तथा वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ ।जिसमे एक तरफ से गोली चलाया गया। हालांकि पुलिस ने कहा कि वास्तविक कारण का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही संभव हो सकेगा। वारदात से गांव में दहशत और तनाव का माहौल इस वारदात से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। लोगों का कहना है कि गांव में कुछ असामाजिक युवक लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों में अवैध हथियारों की उपलब्धता किस तरह अपराध को बढ़ावा दे रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फौरन कार्रवाई कर शांति बहाल करने और ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/U83KFeT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply