DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बक्सर के धरौली में फुटबॉल का महाकुंभ:बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में आरा चैंपियन, गाजीपुर को 3-0 से हराया; 5 लाख का इनाम मिला

बक्सर के धरौली गांव स्थित हनुमंत कुटी धाम के जोगीबीर बाबा खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को भव्य फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन आरा (बिहार) और गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) की टीमों के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में आरा की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर को 3-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विशिष्ट अतिथियों ने किया फाइनल मुकाबले का उद्घाटन फाइनल मुकाबले का उद्घाटन विधायक राधाचरण साह, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक मनोज कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सिंह, डुमरांव विधायक राहुल सिंह, रामजी तिवारी, प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णा सिंह, पंकज सिंह और डॉ. रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से गेंद को किक मारकर किया। अतिथियों ने मैदान में उतरने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और खेल भावना के साथ मुकाबला खेलने का संदेश दिया। मैदान में दिखा आरा का दबदबा, हाफ टाइम से पहले मिली बढ़त मैच की शुरुआत से ही आरा की टीम आक्रामक तेवर में नजर आई। गाजीपुर की टीम ने भी शुरुआती मिनटों में संघर्ष किया, लेकिन आरा के तेज आक्रमण के सामने उनकी रक्षापंक्ति कमजोर पड़ती दिखी। हाफ टाइम से पहले आरा ने शानदार गोल कर बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद आरा की टीम ने खेल पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया और लगातार दो और गोल कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अंततः आरा की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। 50 हजार दर्शकों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह फाइनल मुकाबले के दौरान खेल मैदान में करीब 50 हजार दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों ने तालियों, नारों और उत्साहवर्धन से पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। ग्रामीण इलाकों में आयोजित इस बड़े खेल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि फुटबॉल के प्रति लोगों का जुनून लगातार बढ़ रहा है। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार विजेता टीम आरा के कप्तान उत्तम टुडु को 5 लाख रुपये का चेक और उपविजेता गाजीपुर टीम के कप्तान कमरान को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश और मुख्य आयोजक मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इसके साथ ही आरा टीम के 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी राजू को मैन ऑफ द मैच और 4 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ट्विन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेलों से जुड़ी है गांवों की पहचान: दीपक प्रकाश समारोह को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि फुटबॉल और कुश्ती सदियों से गांवों के लोकप्रिय खेल रहे हैं और इनसे ग्रामीण पहचान जुड़ी रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। गांव-गांव तक खेल प्रतिभा को मंच देने का संकल्प सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मुख्य आयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है। इसके लिए भविष्य में गांव-गांव फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि छुपी हुई प्रतिभाओं को सही मंच मिल सके। फाइनल मुकाबले के दौरान आयोजन समिति की ओर से दर्शकों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी। इस सफल आयोजन में रेफरी, उद्घोषकों, आयोजन समिति के सदस्यों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। टूर्नामेंट का समापन खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया।


https://ift.tt/zmJykBd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *