DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बक्सर के आर्यन बाबू को पटना में मिला सम्मान:मोस्ट टैलेंटेड सिंगर इन बिहार अवॉर्ड से नील नितिन मुकेश ने नवाजा

पटना के होटल पनाचे में आयोजित ‘स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025’ में बक्सर के बाल कलाकार आर्यन बाबू को ‘मोस्ट टैलेंटेड सिंगर इन बिहार’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश और ‘प्राइड ऑफ बिहार’ खान सर की उपस्थिति में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नील नितिन मुकेश, खान सर और आर्यन बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर ‘ईस्ट इंडिया चैप्टर मैगजीन 2025’ के तीसरे संस्करण का भी अनावरण किया गया, जिसका संपादन अमृता राय वर्मा और श्रीधर वर्मा कर रहे हैं। समारोह का आयोजन VKONNECT STARS द्वारा किया गया था। बिहार की कला और संस्कृति की सराहना की अपने संबोधन में नील नितिन मुकेश ने बिहार की कला और संस्कृति की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत की नई पीढ़ी में अद्भुत ऊर्जा और प्रतिभा है। खान सर ने इस मंच को पूर्वी भारत के संघर्ष और सफलता का प्रतीक बताया। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। चीफ एडिटर अमृता राय वर्मा ने कहा कि पटना में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभाओं का एक साथ जुटना यह दर्शाता है कि पूर्वी भारत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है। समारोह में आरजे अंजलि, आरजे शशि, सैयद साहेब अली (मटरगश्ती), WowVidushi, जेपी यादव, संजय भूषण पटियाला, अंशुमन सिन्हा और शारदा सिन्हा सहित कई अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद आर्यन बाबू ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह पल मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है। नील नितिन मुकेश सर और खान सर जैसे दिग्गजों के हाथों सम्मान मिलना किसी सपने से कम नहीं।” उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, संजय भूषण पटियाला, कृतिका मैम और सभी शुभचिंतकों को दिया। आर्यन बाबू ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है, ताकि वे बक्सर का नाम रोशन कर सकें। 10 साल की उम्र में बड़ा सफर बक्सर के दसियांव गांव के रहने वाले आर्यन बाबू (10) ने कम उम्र में ही भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। 18 भोजपुरी फिल्मों में अभिनय, 2022 में सरस सलिल और भोजपुरी सिनेमा अवॉर्ड्स से बेस्ट चाइल्ड एक्टर, 2023 में बेस्ट चाइल्ड सिंगर अवॉर्ड, पहली फिल्म ‘अंदाज’ में खेसारी लाल यादव के साथ पवन सिंह, निरहुआ, चिंटू पांडे, अरविंद अकेला कल्लू, प्रमोद प्रेमी समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। इसके अलावा कई स्टेज कार्यक्रमों और वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर बड़ी लोकप्रियता भी हासिल की है। स्टार्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2025 अपनी ऊर्जा और शानदार प्रस्तुति के कारण बेहद यादगार रहा। इस मंच पर आर्यन बाबू की उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बक्सर की मिट्टी में प्रतिभा की कमी नहीं है। युवा आर्यन ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया।


https://ift.tt/FqTkCDd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *