लखनऊ में बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को बाजारखाला पुलिस ने देर रात दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए नकद, जेवर और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मड़ियांव पुलिया के रहने वाले असगर अली, अब्दुल रहमान, फहद अहमद और अरसू हैं। ये लोग 14 अक्टूबर की रात हैदरगंज इलाके में एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर ले गए थे। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे करीब 160 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार रात भी ये आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
https://ift.tt/SC0doK5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply