बक्सर | विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर बक्सर जिले में मानसिक शांति, आत्म-संयम और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय कारा और पुलिस लाइन में अलग-अलग ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया। दोनों ही स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता की और ध्यान के माध्यम से आंतरिक शांति का अनुभव किया।केंद्रीय कारा, बक्सर में आयोजित ध्यान सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। यह सत्र समाजसेवी, आध्यात्मिक शिक्षिका एवं आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका वर्षा पांडेय द्वारा कराया गया, जिसमें कई बंदियों ने भाग लिया। सत्र के दौरान बंदियों को ध्यान के महत्व, मानसिक संतुलन, आत्म-संयम और सकारात्मक सोच के विषय में मार्गदर्शन दिया गया। वर्षा पांडेय ने कहा कि ध्यान व्यक्ति के भीतर सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है, जिससे मानसिक तनाव कम होता है और जीवन के प्रति संतुलित दृष्टिकोण विकसित होता है।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply