बंगाल में दयनीय कानून व्यवस्था… BJP नेताओं पर हमले के बाद बोले PM मोदी

बंगाल में दयनीय कानून व्यवस्था… BJP नेताओं पर हमले के बाद बोले PM मोदी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने गए बीजेपी विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर भीड़ ने हमला कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे सांसद और विधायक पर जिस तरह से हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है.

पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि काश पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हिंसा करने के बजाय लोगों की मदद पर ज्यादा ध्यान देती. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं से जनता के बीच काम करते रहने और चल रहे बचाव कार्यों में सहयोग करने की अपील करता हूं.

सांसद मुर्मू को सिर पर गंभीर चोटें आईं

दरअसल, दोनों नेता राहत कार्यों में मदद करने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन उन पर अचानक पत्थरबाजी और लाठियों से हमला किया गया, जिसमें सांसद मुर्मू को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं, विधायक घोष की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बीजेपी ने इस हमले के लिए सत्ताधारी टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया.

बंगाल में TMC का जंगलराज- BJP

बीजेपी नेताओं ने इसे टीएमसी का जंगलराज बताया और ममता बनर्जी सरकार पर राजनीतिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. विपक्षी नेता शुवेंदु अधिकारी ने भी हमले की निंदा की. यह घटना उत्तर बंगाल में हुई, जहां कई लोग प्रभावित हुए हैं.

.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jKSp472