बंगाल को डुबाने की साजिश… झारखंड में बारिश के बाद DVC का पानी छोड़ने पर भड़कीं ममता

बंगाल को डुबाने की साजिश… झारखंड में बारिश के बाद DVC का पानी छोड़ने पर भड़कीं ममता

झारखंड में भारी बारिश के बाद दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी है. छोड़े गए पानी की मात्रा ने दक्षिण बंगाल में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी नाराजगी जताई है.

उनका आरोप है कि डीवीसी बिना किसी पूर्व सूचना के पानी छोड़ रहा है. उन्होंने डीवीसी पर बंगाल को डुबाने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

उन्होंने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा, “डीवीसी एकतरफा और जानबूझकर पानी छोड़ रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, आज शाम तक उन्होंने मैथन और पंचेत बांधों आदि से 1 लाख 50 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा है, जिससे त्योहार के दौरान हमारे पश्चिम बंगाल में बाढ़ आ रही है.”

ममता भड़कीं, लगाया साजिश का आरोप

उन्होंने लिखा, “यह लाखों लोगों पर आपदा लाने की पूरी तरह से सुनियोजित साजिश है, जबकि वे अभी भी पूजा मनाने में व्यस्त हैं. शर्मनाक, असहनीय, अस्वीकार्य! हम इसका विरोध करते हैं!” इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का जिक्र किया था.

इससे पहले भी, जब बंगाल में बाढ़ की स्थिति बनी थी, तब मुख्यमंत्री डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने को लेकर एक षड्यंत्र का आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि डीवीसी ने दावा किया है कि 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा ही नहीं गया. अभी तक पानी छोड़े जाने की दर 70 हजार क्यूसेक है.

डीवीसी से ममता का घमासान

डीवीसी का दावा है कि पानी हमेशा राज्य को सूचित करने के बाद ही छोड़ा जाता है. बोर्ड फैसला लेता है. भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है. मुख्यमंत्री हर बार ऐसे आरोप लगाती हैं. या तो वाम मोर्चे को दिखाएं कि वामपंथियों ने ऐसा नहीं किया, इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है, या फिर केंद्र पर दोष मढ़ें.”

तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डीवीसी से पानी छोड़े जाने पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “हर साल वे पानी छोड़ते हैं और बंगाल के साथ दांव-पेंच खेलकर उसे बाढ़ग्रस्त बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंगाल या बंगाल के लोगों को बाढ़ पीड़ित नहीं बनाया जा सकता है. बंगाल के लोगों के साथ साजिश की जा रही है. चुनाव में राज्य की जनता जवाब देगी.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AxJIGT9