DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फ्लोरिडा में जेटब्लू का बड़ा हादसा टला! विमान की ऊंचाई अचानक गिरी, FAA ने शुरू की जांच

मेक्सिको से आ रही विमानन कंपनी ‘जेटब्लू’ की एक उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो जाने के कारण उसे फ्लोरिडा में आपात स्थिति में उतारना पड़ा और घायल हुए कई यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।
कैनकन से न्यू जर्सी के नेवार्क जा रही उड़ान की ऊंचाई अचानक कम हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि वह इसकी जांच कर रहा है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, मेक्सिको के कैनकन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा यह विमान अचानक ऊँचाई गिर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

इसे भी पढ़ें: Nvidia बनी दुनिया की पहली 5 ट्रिलियन डॉलर कंपनी | भारत की GDP से भी बड़ी हुई मार्केट वैल्यू

 

एफएए के अनुसार, एयरबस ए320 को अपराह्न करीब दो बजे टाम्पा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए मोड़ दिया गया।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं या उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं।
विमान यातायात पर नजर रखने वाले ‘लाइवएटीसीडॉटनेट’ द्वारा उपलब्ध कराए गए एक रेडियो कॉल रिकॉर्ड के अनुसार, ‘‘कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि शायद उनके सिर में चोट लगी है।’’

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी खून-खराबा! मोकामा में प्रशांत किशोर के समर्थक की गोली मारकर हत्या, फिर गाड़ी से कुचला

जेटब्लू के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की हवाई अड्डे पर जांच की और उसके बाद कुछ को अस्पताल ले जाया गया।
जेटब्लू के एक बयान के अनुसार, ‘‘हमारी टीम ने विमान को सेवा से हटा लिया है ताकि उसका निरीक्षण किया जा सके और हम कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच करेंगे। हमारे ग्राहकों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता है।

News Source – PTI Information 

 


https://ift.tt/E8LSskB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *