फ्रायम्स तलने के लिए महिला ने लगाया ऐसा दिमाग, लोगों को आई ‘गोपी बहू’ की याद; मजेदार है VIDEO
अगर आपने टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ देखी होगी तो आपको याद होगा कि उसमें गोपी बहू एक मशहूर कैरेक्टर थी, जो बहुत ही भोली और सीधी-सादी थी. नॉलेज ना होने की वजह से अक्सर वो कुछ न कुछ काम खराब करती ही रहती थी. अब सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर न सिर्फ लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं बल्कि गोपी बहू को भी याद करने लगे हैं. दरअसल, वीडियो में महिला फ्रायम्स तलने का ऐसा अनोखा तरीका निकालती नजर आती है कि देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो ने धमाल मचा दिया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्रायम्स तलने के लिए महिला ने कढ़ाई में तेल गर्म किया है, लेकिन वो उसमें फ्रायम्स डालने से डर रही है, क्योंकि उसे लगता है कि तेल उड़कर उसकी बॉडी पर पड़ जाएगा. ऐसे में फ्रायम्स को तलने के लिए उसने एक अजीबोगरीब तरीका अख्तियार किया. उसने सभी फ्रायम्स को सफेद रंग के धागों से बांध दिया और उसे तेल में डुबा दिया, जिससे फ्रायम्स आसानी से तल गए और उसे कोई दिक्कत भी नहीं हुई. महिला के चेहरे पर मुस्कान और एक्सप्रेशन्स देखकर साफ लग रहा था कि वो अपने इस अनोखे आइडिया से काफी खुश है. फ्रायम्स तलने का ऐसा आइडिया आपने शायद ही कभी कहीं देखा हो.
करोड़ों बार देखा गया वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर radhikamaroo नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘गोपी बहू लैपटॉप धोने के बाद अब फ्रायम्स तलना भी सिखा रही है’, तो किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘इस महिला को तो मास्टरशेफ का अवॉर्ड मिलना चाहिए’. वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘भाईसाहब, ये टैलेंट तो हमें कभी सपने में भी नहीं आया’, तो एक ने लिखा है, ‘इनका टैलेंट देखने के बाद इनकी सासू मां अभी भी ICU में हैं’.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/stMU9co
Leave a Reply