फ्रांस-कोरिया को पीछे छोड़ने वाली इंडियन एयरफोर्स कितनी ताकतवर, कैसे अभियानों से इतिहास रचा?
Indian Air Force 2025: विजय, मेघदूत, सफेद सागर, बंदरये वो नाम हैं जिससे भारतीय वायु सेना की ताकत और जज्बे को इतिहास में दर्ज कर दिया. वायु सेना के ये मिशन इतिहास रच गए. इन मिशन में उन विमानों भूमिका बहुत खास रही है जिसने भारतीय वायुसेना को ताकतवर देशों में लाकर खड़ा कर दिया. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की रिपोर्ट इस पर मुहर लगाती है.
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट कहती है, दुनियाभर में भारतीय वायु सेना चौथे नंबर पर है, जिसने तुर्की, जापान, फ्रांस, दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय वायु सेना दिवस के बहाने आइए जान लेते हैं कि इंडियन एयरफोर्स कितनी ताकतवर है? सेना के फाइटर जेट कितने खास है? वायु सेना ने कौन-कौन से ऑपरेशन चलाए और उसका क्या परिणाम निकला.
आसमान से गरजने वाले विमानों का बेड़ा
- सुखाेई Su-30MKI: भारत के पास करीब 275 ऐसे विमान हैं. साल 2002 में रूस ने पहली बार इसे सौंपा था. अब इसे HAL बनाती है. 2 सीटों वाला यह लड़ाकू विमान 2,110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ता है. रेंज रिक्यूलिंग के साथ यह 38,000 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकता है.
- राफेल: भारत से 30 से अधिक राफेल हैं. फ्रांस से आए इस फाइटर जेट से एक मिनट में 2500 फायर किए जा सकते हैं. इसका रडार पावरफुल माना जाता है. 100 किलोमीटर के दायरे में यह एक साथ 40 टारगेट्स की पहचान कर सकता है. यह 25,500 किलो तक का भार लेकर उड़ने में सक्षम है.
- तेजस: तेजस वो स्वदेशी लड़ाकू विमान है जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और DRDO ने मिलकर विकसित किया. इसके साथ ही भारत उन देशों में शामिल हुआ जो अपना लड़ाकू विमान खुद बना सकते हैं. तेजस मार्क 1 ए देश में बनाए गए लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट का एडवांस वर्जन है. यह 800 टन भारत के हथियार लेकर उड़ाने की ताकत रखता है. एक साथ कई टारगेट हिट कर सकता है.
तेजस.
- मिराज 2000: इसे 1999 में हुई कारगिल जंग का हीरो भी कहा जाता है. यह फ्रांसीसी मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है और रात के अंधेरे में भी दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त रखने में माहिर है. इसका लेजर गाइडेड बॉम्ब सिस्टम बहुत पावरफुल है. इस विमान ने कारगिल जंग के दौरान टाइगर हिल पर बने दुश्मन के बंकरों पर हमला किया था. उस दौर में रात में सेना के ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हुआ करते थे.
- MiG-29 UPG: भारतीय वायु सेना इसे अपग्रेड करने की तैयारी में है. इससे हवा से जमीन पर हमला करने की ताकत बढ़ेगी. इसे एयर-टू-एयर अटैक करने के लिए जाना जाता है. अब सेना इसे हाई स्पीड लो ड्रैग’ यानी HSLD-Mk II प्रिसिजन गाइडेड बम से लैस करके इसकी पावर को बढ़ाने की तैयारी में है.

भारतीय वायु सेना के ऐतिहासिक मिशन
- ऑपरेशन विजय (1947-48 जम्मू-कश्मीर युद्ध): पाकिस्तान के हमले से कश्मीर की रक्षा की और एयरलिफ्ट करके सेना पहुंचाई.
- ऑपरेशन विजय (1961): गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने में वायु सेना ने अहम भूमिका निभाई.
- भारत-पाक युद्ध (1965): भारतीय वायु सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तानी ठिकानों को ध्वस्त करके इतिहास रचा.
- ऑपरेशन चंगेज खान (1971): बांग्लादेश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पाकिस्तान को हराया.
- ऑपरेशन मेघदूत (1984): भारतीय वायु सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर नियंत्रण कायम करके इतिहास रचा.
- ऑपरेशन पूमलाई (1986-87): वायु सेना ने श्रीलंका में तमिल नागरिकों को राहत पहुंचाने का काम किया.
- ऑपरेशन सफेद सागर-कारगिल युद्ध (1999): दुश्मन की चौकियों पर हवाई हमले करके उन्हें कमजोर किया.
- ऑपरेशन बंदर-बालाकोट एयर स्ट्राइक (2019): पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला करके तबाह किया.
- ऑपरेशन स्नो लेपर्ड (2020-21): लद्दाख में चीन से तनाव के दौरान वायु lसेना और सैनिकों की तैनाती की गई थी.
यह भी पढ़ें: मुगलों ने सबसे लम्बी जंग किसके साथ लड़ी, किसने बोया दुश्मनी का बीज?
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jKGTpJQ
Leave a Reply