भास्कर न्यूज|पूर्णिया पूर्णिया विवि में तीन-तीन परीक्षा नियंत्रक के बदलने के बाद भी छात्राओं की समस्या कम होते नहीं दिख रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए आदेश से छात्रों के सामने नई समस्या आ गई है। विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के पहले सत्र 2023-27 के पांचवें सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 19 से 24 दिसंबर तक निर्धारित करने के साथ पांचवें सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, लेकिन दूसरी तरफ फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट निकलने के 14 दिन बाद भी कॉलेजों में छात्रों का टीआर अभी तक नहीं पहुंचा है। जिस कारण से 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। सबसे बड़ी परेशानी प्रमोटेड छात्रों को हो रही है जिसके बारे में कोई स्पष्ट निर्देश ही नहीं दिया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बिना कॉलेज में टीआर पहुंचे विवि प्रशासन ने किस आधार में नामांकन के तिथि की घोषणा कर दी। पूर्णिया विवि में नई शिक्षा नीति के पहले सत्र 2023-27 की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नियत समय पर हुई थी। बीते 4 दिसम्बर चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित हुआ था। ज्ञात है कि पांचवें सेमेस्टर में नामांकन के लिए न्यूनतम क्रेडिट 68 है। बिना टीआर देखे प्रमोटेड हुए छात्रों का किस आधार पर नामांकन लिया जाएगा, यह अपने आप में सवाल है। 2025 में विवि में अनेक सुधार हुए हैं। विवि में कई परिवर्तन हुए पर परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है। परीक्षा विभाग न तो समय से रिजल्ट निकाल सका और न ही अपनी घोषणा के अनुसार अंक पत्र भेज सका। परीक्षा विभाग में आए दिन अपनी समस्या को लेकर छात्रों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में जब चौथे सेमेस्टर का टीआर कॉलेज को भेजे ही नहीं गए हैं तो नामांकन कराने की घोषणा समझ से परे हैं। छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. अरविन्द वर्मा ने बताया कि सभी कॉलेजों में टीआर ई-मेल से भेज दी गई है। लेकिन जब इसकी हकीकत की पड़ताल की गई तो अररिया कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार अर्थात किसी भी कॉलेज में टीआर पहुंचा ही नहीं है। जिस कारण से एक भी नामांकन शुक्रवार को नहीं हुआ। पूर्णिया महिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनंत गुप्ता कटिहार डीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत मिश्रा, केबीझा कॉलेज कटिहार के प्रिंसिपल डॉ. संजय सिंह,अररिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राम दयाल पासवान, समेत अन्य कॉलेज के प्रिंसिपलों ने बताया कि अभी तक कॉलेज में टीआर नहीं पहुंचा है। कॉलेज के स्टाफ को भेज कर विश्वविद्यालय से टी आर मंगवाया जाएगा।
https://ift.tt/YFIojzd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply