फेस्टिव सीजन में पुराने लहंगे को इन 5 तरह से करें स्टाइल, मिलेगा नया लुक

फेस्टिव सीजन में पुराने लहंगे को इन 5 तरह से करें स्टाइल, मिलेगा नया लुक

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. दशहरा से लेकर करवा चौथ और दिवाली का जश्न अब हर जगह देखने को मिलेगा. इस फेस्टिव सीजन के लिए सबसे एक्साइटेड होती हैं लड़कियां. लड़कियों का सारा ध्यान रहता तो बस एक चीज पर क्या किस त्योहार पर कौन सा लुक लें और क्या पहनें. नए कपड़े, नई एक्सेसरीज और नया लुक सोचने में लग जाती हैं. लेकिन अक्सर महिलाएं अपने वार्डरोब में पड़े पुराने लहंगे को ये सोच कर नजरअंदाज कर देती हैं कि इसका अब ट्रेंड नहीं है या इसे तो कई बार पहन लिया है और नए आउटफिट पर पैसा खर्च कर देती हैं.

लेकिन जरूरी नहीं कि आप एक बार पहने आउटफिट दोबारा नहीं पहन सकती हैं. बल्कि आप उसे नए तरीके से स्टाइल कर सकती हैं और बिना पैसा खर्च किए एक नया और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. तो अगर आपके पास भी कोई पुराना लहंगा है तो इस फेस्टिव सीजन में उसे स्टाइल करने का समय आ गया है. हम आपको इस आर्टिकल में पुराने लहंगे को स्टाइल करने 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सिंपल सूट में मिलेगा स्टाइल लुक, सिलवाएं ये 5 तरह के डिजाइनर बॉटम वियर

नए ब्लाउज के साथ करें स्टाइल

पुराने लहंगे को नया लुक देने के लिए सबसे आसान तरीका है उसके ब्लाउज को नया डिजाइन देना. यानी अगर आपने अपने लहंगे के साथ सिंपल ब्लाउज पहना था तो इस बार ब्लाउज आप उसके साथ बैकलेस, स्लीवलेस या फिर बोटनेक स्टाइल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. आप चाहे तो ब्लाउज के कलर या फैब्रिक को भी चेंज कर सकती हैं.

ड्रेपिंग का तरीका बदलें

आप लहंगे के ड्रेपिंग का तरीका बदलकर भी एक नया लुक पा सकती हैं. आप लहंगे के साथ अगर दुपट्टे को एक शोल्डर पर कैरी कर रही हैं तो उसे साड़ी स्टाइल में ड्रेप करें. आप लहंगे के दुपट्टे को बेल्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं. ऑफ -शोल्डर या वन शोल्डर पल्लू स्टाइल भी लहंगे को नया लुक देगा.

Lehnga Style

टॉप्स और जैकेट्स के साथ मिक्स एंड मैच करें

पुराने लहंगे को नया लुक देने के लिए आप उसे टॉप्स और जैकेट के साथ स्टाइल कर नया लुक पा सकती हैं. लहंगे को फेस्टिव टच देने के लिए सीक्वेंस जैकेट स्टाइल करें. या फिर ब्लाउज के ऊपर एक शिफॉन- नेट की शर्ट वियर कर सकती हैं. बिना दुपट्टे के ये लुक आपको क्लासी और स्टाइलिश दिखाएग.

अनारकली सूट में करें कंवर्ट

लहंगे को नया लुक देने के लिए आप इसे अनारकली सूट में कंवर्ट कर सकती हैं. इसके लिए लहंगे और ब्लाउज को एक साथ पहनें और ज्वाइंट पर बेल्ट लगाएं. ये लहंगे को सबसे नया लुक देगा. आप बिना स्टीच किए ही घर पर एक परफेक्ट अनारकली सूट बना सकती हैं.

Aditi Lehnga Style

फैब्रिक और कलर को टें ट्विस्ट

पुराने लहंगे और ब्लाउज के कलर और फैब्रिक एड करके नया ट्विस्ट दे सकती हैं. जैसे ब्लाउज में एक्स्ट्रा लेस कि डिटेलिंग कर सकती हैं. अगर आपका दुपट्टा नेट का है तो इसे बदलकर शिफॉन या जॉर्जेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. लहंगे में भी टसल या गोटा का वर्क कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बिना जेल और वैक्स से भी सेट हो जाएंगे बाल, बस लड़के अपनायें ये आसान टिप्स

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wtBdQmT