जमुई के लक्ष्मीपुर पुलिस ने फेरीवाले से चाकू मारकर छिनतई करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के भंदरा निवासी राजेंद्र दास के पुत्र विक्की दास, लखैय निवासी कल्लू यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल निवासी दिनेश दास के पुत्र सचिन दास के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों ने छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि साकल का सचिन दास इस घटना का मास्टरमाइंड था। घटना के संबंध में बताया गया कि सचिन अपने अन्य साथियों के साथ बरहट थाना क्षेत्र के लखैय गांव में अपने मित्र बीरू गोस्वामी के घर एक पंचायत के लिए गया था। फेरीवाले के जेब से 7,300 रुपये छीनकर हो गए फरार इसी दौरान उनकी नजर गांव में बर्तन बेचकर जा रहे एक फेरीवाले पर पड़ी। सचिन ने उससे छिनतई करने का मन बनाया और अपने दो अन्य साथियों के साथ उसका पीछा किया।
फेरीवाला जैसे ही लखैय पहाड़ीतर के पास पहुंचा, सचिन और उसके साथियों ने उसे रोका और चाकू से हमला कर उसकी जेब से 7,300 रुपये छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई, की कार्रवाई फेरीवाले ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और छिनतई करने वाले आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस के अनुसंधान में खुलासा हुआ कि घटना में शामिल तीनों आरोपी अपने मित्र बीरू गोस्वामी के घर पर सो रहे थे। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव और अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से निर्धारित स्थान पर छापेमारी की। इस छापेमारी में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मोटरसाइकिल के मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज आरोपियों ने घटना में जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया था, वह भी चोरी की निकली। यह मोटरसाइकिल चार दिन पहले झाझा थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। इसके अलावा घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों में से एक सचिन दास का पूर्व से चोरी की घटना मे संलिप्तता रही है।लक्ष्मीपुर थाना मे जब्त चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। बता दें कि बीते दिन लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट रतनपुर सड़क मार्ग स्थित लखैय पहडीतर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने एक फेरीवाले मनीरुल हक को चाकू मारकर नगदी की छिनतई कर ली थी।
https://ift.tt/KXpBNgG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply