फेयर से फुर्सत… अब तय किराए पर हवाई सफर, Alliance Air ने शुरू की योजना

फेयर से फुर्सत… अब तय किराए पर हवाई सफर, Alliance Air ने शुरू की योजना

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एलायंस एयर की नई योजना ‘फेयर से फुर्सत’ का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत यात्री तय किराए पर किसी भी दिन, किसी भी समय यात्रा कर सकेंगे. 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक एलायंस एयर की चयनित उड़ानों पर यात्रियों को टिकट बुकिंग की तारीख के अनुसार किराए में उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं होगी. सभी यात्रियों के लिए एक ही तय किराया लागू रहेगा.

मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना के विज़न से मेल खाता है, जिसका उद्देश्य आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ और समावेशी बनाना है. उन्होंने एलायंस एयर को ‘वन रूट, वन फेयर’ जैसी ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई दी और कहा कि यह योजना त्योहारों के समय यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

देश में मांग पर आधारित मॉडल का होता है इस्तेमाल

इस योजना के चलते यात्री तय और स्थिर किराए पर यात्रा कर सकेंगे, जो बुकिंग की तारीख या उड़ान के दिन पर निर्भर नहीं करेगा. फिलहाल देश में एयर फेयर तय करने के लिए मांग पर आधारित मॉडल का इस्तेमाल होता है. इसमें टिकट का पैसा मांग, उड़ान के समय, दिन व अन्य वजहों से बदलता रहता है. इससे यात्रियों को अक्सर आखिर समय में टिकट महंगे मिलने की समस्या होती है.

मंत्री नायडू ने कहा, फेयर से फुर्सत योजना आम नागरिकों को हवाई सफर का मौका देने के लिए चलाई गई उड़ान योजना के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है. ये पहल मिडिल क्लास, लोवर मिडिल क्लास और नियो मिडिल क्लास के लिए हवाई सफर को और किफायती बना रही है. उन्होंने एलायंस एयर को उड़ान योजना की रीढ़ करार देते हुए कहा कि वन रूट, वन फेयर का विचार मुनाफे से आगे बढ़कर जनसेवा-केंद्रित सोच का उदाहरण है.

नए भारत की उड़ान का प्रतीक है ये पहल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये पहल वास्तव में नए भारत की उड़ान का प्रतीक है. अगस्त 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, एलायंस एयर से 37 हजार यात्रियों ने यात्रा की और घरेलू बाजार में उसकी हिस्सेदारी 0.3 प्रतिशत रही. कंपनी के पास 20 विमानों का बेड़ा है. इनमें से 8 विमानों का ही परिचालन हो रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G8ak6Yb