बांका जिले की फुल्लीडुमर पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र से तीन गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इनारावरण गांव के प्रदीप राय, बिनोद राय और रंजीत राय शामिल हैं। इनके खिलाफ पूर्व में कई गंभीर मामलों में आरोप दर्ज थे, जिसके चलते वारंट जारी किए गए थे। गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व फुल्लीडुमर थाना के थाना प्रभारी गुलशन कुमार ने किया। इस कार्रवाई में एसआई शरद श्रीकांत, मनीष कुमार सिंह और सशस्त्र बलों ने सहयोग किया। पुलिस ने स्थानीय जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के घरों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा। थाना प्रभारी गुलशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में मेडिकल जांच कराया गया। जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/NngRQde
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply