पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गौनपुरा में बुधवार देर रात एक वार्ड सदस्य के खलिहान में आग लग गई। इस घटना में धान, पुआल, कृषि पाइप और एक ट्रैक्टर सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, 3 लाख रुपए से अधिक के नुकसान की आशंका है। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और किसान आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल फुलवारी शरीफ थाना और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एक महीने पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद गौनपुरा वार्ड संख्या-8 के वार्ड सदस्य शंकर कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात करीब 12 बजे किसी व्यक्ति ने फोन पर खलिहान में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। शंकर प्रसाद ने आशंका जताई है कि यह आगजनी की घटना है, क्योंकि एक महीने पहले उनका गांव के ही एक पड़ोसी से विवाद हुआ था। वार्ड सदस्य के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग पांच कट्ठा से अधिक का धान, 10 कट्ठा से अधिक का पुआल, 50 कृषि पाइप और खेत जोतने वाला एक ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। शंकर कुमार के बड़े भाई बालानंद उर्फ नौमी कुमार ने इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना में लिखित आवेदन दिया है। थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने आग लगने की सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद ही आग लगने के कारणों और इसमें शामिल व्यक्तियों का खुलासा हो पाएगा।
https://ift.tt/DbhZTQ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply