भास्कर न्यूज| मुंगेर फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंगेर होम गार्ड की टीम चैंपियन ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब हासिल किया है। खेल प्रवक्ता, महमूद आलम ने बताया कि बिहटा पटना द्वारा आयोजित फुटबॉल सीटीआई डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट में मुंगेर होम गार्ड की टीम ने बेहतरीन मैच का प्रदर्शन दिखाकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मुंगेर ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में नवादा को 4 गोल से पराजित किया, जिसमें किशन कुमार ने 2 गोल और टीम के कप्तान मो. सरफराज ने 2 गोल किया। जबकि इससे पहले होमगार्ड की टीम ने सेमीफाइनल मैच में सीटीआई बिहटा की टीम को 2-1 से हराया था। जिसमें अजित कुमार ने एक गोल एवं दूसरा गोल किशन कुमार ने किया। वहीं फाइनल मैच में मुंगेर होम गार्ड की टीम ने बांका को टाई ब्रेकर में 5-4 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मालूम हो कि बिहार होम गार्ड दिवस के अवसर पर मुंगेर टीम को सम्मानित किया जाएगा।
https://ift.tt/Jru240S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply