मुंगेर| फुटबॉल टूर्नामेंट में इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर के विजयी होने पर खुशी का माहौल है। महमूद आलम ने बताया कि मुजफ्फरपुर में आयोजित ऑल इंडिया चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग सिस्टम के तीसरे मैच में जमालपुर ने एकतरफे मुकाबले में स्पोटिंग क्लब चक्रधरपुर को 4-1 गोल से पराजित कर इतिहास रच दिया। पूरे खेल के क्रम में जमालपुर की टीम ने अपने छोटे-छोटे पास और तालमेल से बेहतरीन मैच का प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। खेल के निर्धारित समय में जमालपुर के सूरज कुमार ने दो गोल, अक्षय कुमार ने एक गोल और राहुल कुमार ने एक गोल किया।
https://ift.tt/bwrvfx9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply