भास्कर न्यूज | सीवान शहरी क्षेत्र में फुटपाथ और रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के रोजगार को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर परिषद सीवान द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के तहत शहर के फुटपाथ विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से ब्याज अनुदान सहित कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे वे अपने छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। शिविर में नगर परिषद की ओर से वेंडरों से आवेदन भरवाया जा रहा है। योजना के तहत लाभार्थियों को तीन चरणों में बैंक द्वारा पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में 15 हजार, दूसरे चरण में 25 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपये तक का ऋण देने का प्रावधान है। यह ऋण नियमित रूप से चुकाने पर ब्याज अनुदान और कैशबैक जैसे लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। विभाग ने नगर परिषद को 500 नए आवेदन एकत्र करने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए परिषद परिसर में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहां वेंडरों को आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज और योजना के फायदों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी संचालक पहुंच रहे हैं और योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।नगर परिषद के ईओ डॉ विपिन कुमार ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना छोटे एवं असंगठित क्षेत्र के विक्रेताओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि शहर में स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना से जुड़ने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कराने की सलाह दी गई है। इस तरह छोटा रोजगार करने वाले लोगों को आर्थिक दृष्टि से मजबूती मिलेगी और वे अपना रोजगार कर सकेंगे।
https://ift.tt/ePy7Sfc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply