गोपालगंज में फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए विरोध जारी रखने की चेतावनी दी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिला और नगर परिषद की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इससे फुटपाथी दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से इन जगहों पर दुकानें लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उपयुक्त स्थान पर वेंडिंग जोन बनाकर देने की मांग विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता अजात शत्रु ने किया। उन्होंने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन प्रशासन को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। दुकानदारों की मुख्य मांग है कि शहर के भीतर ही किसी उपयुक्त स्थान पर उन्हें वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाए। विरोध-प्रदर्शन और भी उग्र करने की दी चेतावनी धरना दे रहे दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया और उचित वैकल्पिक जगह उपलब्ध नहीं कराई गई, तो उनका यह विरोध-प्रदर्शन और भी उग्र रूप ले सकता है। अजात शत्रु ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार और प्रशासन गरीब लोगों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, जबकि उन जगहों पर बाइक पार्किंग बनाई जा रही है।
https://ift.tt/mt03KS5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply