जयपुर की मंगलधाम कॉलोनी में कचरे को लेकर दो पड़ोसियों का मामूली विवाद अचानक हिंसा में बदल गया. समझाने पहुंची पुलिस पर ही परिवार ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया. एएसआई बलवीर के सिर में गहरा घाव हुआ, महिला कांस्टेबल अंजना और चालक नवीन भी घायल हो गए. दरवाजा बंद मिलने पर पुलिस ने छत से एंट्री लेकर गेट तोड़कर आरोपियों को काबू किया. मां, बेटे और बेटी तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
https://ift.tt/dQEOieG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply