फिलिस्तीन के 250 कैदियों को रिहा करेगा इजराइल, जानें कौन हैं ये सभी

फिलिस्तीन के 250 कैदियों को रिहा करेगा इजराइल, जानें कौन हैं ये सभी

इजराइल ने शुक्रवार को गाजा शांति समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले 250 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद, फतह और पॉपुलर फ्रंट जैसे आतंकी संगठनों के सदस्य शामिल हैं, जो कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं. इस लिस्ट में मारवान बरघौती का नाम नहीं है, जबकि हमास ने उसकी रिहाई की भी मांग की थी.

हमास के कैदी मंत्रालय ने कहा कि रिहा किए जाने वाले कैदियों की पहचान पर अभी तक कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है. कतर के एक टीवी चैनल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि लिस्ट में कुछ नाम छूट गए हैं जिन पर मध्यस्थों ने पहले सहमति जताई थी.

कैदियों के अलावा नाबालिगों को भी करेगा रिहा

इजराइल गाजा युद्ध के दौरान हिरासत में लिए गए 250 कैदियों के अलावा, 22 नाबालिकों और 1,722 गाजावासियों को भी रिहा करेगा. ये लोग 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में शामिल नहीं थे. 1,722 गाजावासियों में से 1,411 इजरायली जेल सेवा की हिरासत में हैं, जबकि 311 लोग आईडीएफ की हिरासत में हैं.

आतंकियों का शव भी लौटाएगा इजराइल

इतना ही नहीं, इजराइल 360 गाजा आतंकवादियों के शव भी लौटाएगा. मीडिया ने बताया कि इजराइल ने हमास के नेता याह्या और मोहम्मद सिनवार के शव लौटाने की मांग को खारिज कर दिया है. ये दोनों हमास के बड़े नेता थे और इजराइल द्वारा मारे गए थे.

इजराइल ने स्पष्ट कहा है कि वह कैदियों और शवों को तभी रिहा करेगा जब हमास बाकी बचे 48 बंधकों को रिहा कर देगा. बंधकों में 7 अक्टूबर के हमले में अगवा किए गए 251 लोगों में से 47 लोग शामिल हैं, साथ ही एक सैनिक का शव भी शामिल है, जो 2014 की गाजा जंग में मारा गया था.

घर वापस आ रहे फिलिस्तीनी

इस समझौते के बाद हजारों फिलिस्तीनी फिर से अपने घर गाजा शहर लौटने लगे हैं. ये लोग इजराइल हमले के बाद अपनी जान बचाकर घर को छोड़कर भाग गए थे. इनमें से कई लोग अपना बचा-खुचा सामान लेकर 20 किलोमीटर से भी ज्यादा पैदल चलकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JGCfauW