फिर आएगा सिनेमाघरों में भूचाल… Coolie की सफलता के बाद Rajinikanth ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ

फिर आएगा सिनेमाघरों में भूचाल… Coolie की सफलता के बाद Rajinikanth ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ

Rajinikanth Upcoming Movies: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का अलग ही जलवा देखने को मिलता है. आज भी जब उनकी कोई फिल्में आती हैं तो खूब कमाई करती हैं. ऐसा हाल ही में उनकी फिल्म कुली के साथ भी देखने को मिला. दुनियाभर में इस फिल्म का बोलबाला नजर आया. ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. वहीं इसके साथ ही रजनीकांत ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू कर दिया है. सुपरस्टार पहले से ही अपनी सुपरहिट फिल्म जेलर के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वे मौजूदा समय में एक और फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. आइये जानते हैं कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट पर क्या अपडेट्स आए हैं.

रजनीकांत ने साल 2023 में नेलसन दिलीप कुमार के साथ जेलर फिल्म में काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और दुनियाभर में 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही थी. फिल्म में भारत में जितनी सफलता पाई थी उससे भी ज्यादा सफल तो ये फिल्म विदेशों में हुई थी. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है. जेलर 2 की शूटिंग जारी है और जून 2026 में ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं इस फिल्म से अलावा अब रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से रजनीकांत ने नेलसन पर ही भरोसा जताया है और दोनों एक और प्रोजेक्ट में साथ काम करते नजर आ सकते हैं.

रजनीकांत ने फिर मिलाया नेलसन से हाथ

अब रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि जेलर 2 फिल्म में साथ काम करते हुए ही नेलसन दिलीप कुमार ने अपनी एक और फिल्म की स्क्रिप्ट रजनीकांत को सुनाई है और उन्हें ये स्क्रिप्ट पसंद भी आ गई है. इस फिल्म को लेकर अब ताजा अपडेट ये है कि जेलर 2 और कमल हासन के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद रजनीकांत एक बार फिर से नेलसन के साथ कोलाबोरेट करने की तैयारी में हैं. वे नेलसन के स्टाइल ऑफ वर्क और नेरेशन से इंप्रेस नजर आए हैं. अब देखने वाली बात है कि आखिर इस फिल्म पर काम कबसे शुरू होगा और इसकी रूपरेखा कैसी होगी. फिलहाल तो रजनीकां अपनी फिल्म कुली की सक्सेस का आनंद उठा रहे हैं.

फिल्म का कलेक्शन कितना रहा था?

कुली के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 337.50 करोड़ रुपए कमाने में सफल रहे. वहीं उनकी तुलना में फिल्म ने विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की और 180.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 518 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और बड़ी हिट साबित हुई.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1Z95n23