फिरोजाबाद में रविवार रात एक मुठभेड़ के बाद एक दर्जन मुकदमों में वांछित बदमाश कन्हैया पुत्र तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में कन्हैया के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम आमौर नहर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान श्यामनगर की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा और फिसलकर गिर गया। खुद को घिरा देख बदमाश कन्हैया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। अवैध सामान और चोरी की बाइक बरामद घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरामद मोटरसाइकिल की पहचान हाल ही में चोरी हुई हीरो स्प्लेंडर (UP83 AS 0376) के रूप में हुई है, जिसे 08 अक्टूबर को सामौर मंदिर के पास से चुराया गया था। पुलिस ने मौके से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और दो खोखे कारतूस, तथा काले रंग की चोरी की हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की। लंबा आपराधिक इतिहास अभियुक्त कन्हैया का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ फिरोजाबाद, एटा और मैनपुरी जिलों के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार और आबकारी अधिनियम से संबंधित लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम की सराहना गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी वैभव कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, भैय्यालाल, राजनारायण, हेड कांस्टेबल शिवशंकर, पवन चौधरी, अनिल कुमार, हीरालाल के साथ कांस्टेबल राहुल पाल, दीपक उपाध्याय, अमित सिंह और रिजाय शामिल थे। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/p5JbvLO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply