यातायात माह के अवसर पर फिरोजाबाद पुलिस ने एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया। गुरुवार को सुभाष तिराहे पर ट्रैफिक सीओ तेजस त्रिपाठी और टीआई महेश यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दिया। अभियान के दौरान, जिन वाहन चालकों ने हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे यातायात नियमों का पालन किया, उन्हें पुलिस ने रोककर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। वहीं, नियम तोड़ने वालों को भविष्य में सावधानी बरतने की नसीहत दी गई और उन्हें जागरूक किया गया। ट्रैफिक सीओ तेजस त्रिपाठी ने बताया कि नवंबर माह को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना बढ़ाना है। उन्होंने जोर दिया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। टीआई महेश यादव ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि जन-जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य लोगों को यह समझाना है कि हेलमेट और सीट बेल्ट उनकी अपनी सुरक्षा के लिए हैं, न कि केवल चालान से बचने के लिए। इस दौरान, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर पैदल चलने वालों, स्कूटी चालकों और चारपहिया वाहन चालकों को पर्चे बांटकर सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश भी दिए। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस सकारात्मक कदम की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे अभियानों से लोगों में कानून के प्रति सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूकता दोनों बढ़ती है।
https://ift.tt/FfGqnt7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply