फाल्गुनी पाठक की डांडिया नाइट में नीता अंबानी का जलवा, देखें लुक
देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिली.मुंबई के जिओ वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में भी गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक ने लाइव परफॉर्म कर समा बांधा. इस खास मौके पर नीता मुकेश अंबानी ने भी शिरकत की.
नीता का लुक इतना खास था कि सबकी निगाहें उन पर ही टिक गईं. नीता अंबानी ने इवेंट में एंट्री लेते ही माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया और उनके आगे हाथ जोड़ती नजर आईं.
नीता के लुक की बात करें तो, उन्होंने रानी पिंक कलर का स्ट्रेट फिट कुर्ता पहना था, जिसके साथ मैचिंग पैंट और मल्टीकलर का दुपट्टा स्टाइल किया. उनके सूट में बारीक वर्क हुआ था, जो सूट को फेस्टिव टच के साथ ही एलिगेंट भी बना रहा था.
नीता का ट्रेडिनशनल आउटफिट तो कमाल का था ही. उनका मेकअप और हेयर भी काफी स्टनिंग लग रहा था. नीता ने इस बोल्ड कलर के साथ मेकअप को काफी लाइट और सटल रखा जो बिल्कुल नेचुरल लुक दे रहा था.
वहीं.बालों में साइड ब्रेड बनाई और कुछ बैंग्स को आगे निकाला. हेयर मेकअप के साथ नीता की ज्वेलरी भी लुक में चार चांद लगा रही थी. उन्होंने हैवी कुंदन इयररिंग्स पहने थे. हाथों में कुंदन के बैंगल्स और रिंग पहन लुक को कंप्लीट किया.
इस दौरान नीता ने स्टेज पर आकर सिंगर फाल्गुनी पाठक के साथ गरबा खेला और गराब के प्रति अपना प्यार भी एक्सप्रेस किया. नीता इस लुक में इतनी प्यारी लग रही थीं कि वहां मौजूद ऑडियंस भी नीता को निहारती रही.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MjGXxJF
Leave a Reply