फारूक अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने क्यों कांग्रेस के लिए छोड़ी सीट?
जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है,जबकि चौथी सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी जा सकती है. इन नामों के ऐलान के बाद से साफ हो गया है कि अब फारूक अब्दुल्ला राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है, इसके बाद भी अब तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. NC के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब बीजेपी और PDP भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. NC के पास 53 विधायकों का समर्थन है, जिससे उसे दो सीटें जीतने में आसानी होगी. अन्य दो सीटों के लिए BJP से मुकाबला है.
दिल्ली नहीं जम्मू में रहेंगे फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. क्योंकि जम्मू-कश्मीर से उच्च सदन की चार सीटों के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. एनसी ने शुक्रवार को तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जबकि चौथी सीट सहयोगी कांग्रेस के लिए छोड़ने पर बातचीत चल रही है.
एनसी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने राज्यसभा के लिए चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा, “एनसी ने एक सीट खाली रखी है और कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. ”
फारूक अब्दुल्ला को लेकर पार्टी नेताओं ने कहा कि वह इस बार संसद में नहीं होंगे. हमें लगता है कि इस समय हमें दिल्ली की बजाय जम्मू-कश्मीर में उनकी ज्यादा जरूरत है. इसके अलावा फारूक ने स्वास्थ्य कारणों से नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया है. पूर्व सीएम अब्दुल्ला को पिछले हफ्ते पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
कैसी है जम्मू-कश्मीर विधानसभा की तस्वीर
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में, एनसी के 41 विधायक हैं, उसके बाद बीजेपी के 28, कांग्रेस के 6, पीडीपी के 3, माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी के 1-1 और 7 निर्दलीय विधायक हैं. इस समय दो सीटें खाली हैं. राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस दो सीटें आसानी से जीत सकती है, लेकिन अन्य दो सीटों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के बीच मुकाबला है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VDq8zU1
Leave a Reply