सिटी रिपोर्टर | बेगूसराय बेगूसराय में नवपदस्थापित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को पद संभालने के बाद पहली ही बैठक में प्रशासनिक तेवर साफ कर दिए। सभी जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब समय पर कार्यालय आना और समय पर काम पूरा करना प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि नियमित समीक्षा और सख्त मॉनिटरिंग से ही सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि काम फाइल में नहीं फिल्ड में दिखना चाहिए। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों की लगातार समीक्षा करें और अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि फाइलों में योजनाएं नहीं, बल्कि गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निष्पादन ही प्रशासन की असली पहचान है। बैठक में योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, बिहार मंदिर चहारदिवारी निर्माण योजना, बिहार महादलित विकास मिशन योजना और नीति आयोग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई। डीएम ने सभी लंबित कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। खेल मैदान की ली गई जानकारी मनरेगा की समीक्षा के दौरान खेल मैदान और जीविका भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा में डीएम ने पंचायतों में अकार्यरत ई-रिक्शा और पैडल रिक्शा की मरम्मत कराने और डब्ल्यूपीयू को सक्रिय रखने के निर्देश दिए, ताकि सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply