निगरानी कोर्ट ने फल विक्रेता सुधीर कुमार को पीटने और 2300 रुपए लूटने के मामले में गांधी मैदान थाने के तत्कालीन एएसआई विद्यानंद यादव, सिपाही मोती राम, नौशाद आलम और अनुबंध चालक वीरेंद्र कुमार को तीन-तीन साल के कारावास और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर एक महीने की सजा अलग से भुगतनी होगी। विद्यानंद यादव रिटायर हो चुके हैं। सुधीर ने 12 सितंबर 2017 को गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि 10 सितंबर को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और डरा-धमकाकर 2300 रुपए लूट लिये थे। मामले की जांच एसआई सैयद अफसर हाशमी ने की और आरोपों को सत्य पाया। कनीय विशेष लोक अभियोजक आनंदी सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 नवंबर 2023 को आरोप का गठन किया गया था। अभियोजन की तरफ से आठ साक्षियों की गवाही कराई गई। 2300 रुपए छीने थे, फिर थाने में लौटा दिए सुधीर पुनाईचक में फल की दुकान चलाते थे। 10 सितंबर 2017 की रात करीब दो बजे वे पुनाईचक से पटना जंक्शन जा रहे थे। जमाल रोड के पास पेशाब करने लगे तो तीन-चार पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। मारपीट और गाली-गलौज करते हुए जिप्सी में बैठा लिया। सुधीर ने शिकायत में लिखा कि मेरे पर्स से 150 रुपए और जेब से 2150 रुपए पुलिसकर्मियों ने निकाल लिये। सुधीर पैसा मांगने लगे तो उनके साथ मारपीट की गई और गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया गया। सुधीर इसके बाद डाकबंगला चौराहा पहुंचे। वहां खड़े पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी सुधीर को लेकर गांधी मैदान थाने चले गए। फिर गश्ती गाड़ी को बुलाई। गश्ती दल जैसे ही थाने पहुंचा, सुधीर ने सभी को पहचान लिया। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने सुधीर का पैसा लौटा दिया। हालांकि मामले ने तूल पकड़ लिया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 12 सितंबर 2017 को गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपी कर्मियों से प्रताड़ित होकर सुधीर ने छोड़ दिया पटना केस दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया थी। जेल भी भेजे गए। इस बीच आरोपी सुधीर पर केस वापस लेने का दबाव बनाते रहे। तब सुधीर मीठापुर में फल की दुकान चलाते थे। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। सुधीर वहां से दुकान हटा कर पुनाईचक में लगाने लगे। इधर जांच और विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई। सुधीर को आरोपी प्रताड़ित करने लगे। केस मैनेज करने के लिए दबाव बनाने लगे। आरोपी पुलिसकर्मियों से प्रताड़ित होकर सुधीर पटना में अपना व्यवसाय छोड़ बख्तियारपुर चले गए।
https://ift.tt/gQS91Xy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply