सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा छठ पूजा को लेकर रविवार की सुबह से ही बाजारों में पूजा सामग्री की खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक भीड़ फल की दुकानों पर देखी गई। सेव, संतरा, केला, नारियल, ईख सहित अन्य फल सामग्रियों की भारी डिमांड को लेकर बाजार में सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में दुकानें सजी हुई थी। वहीं, लोगों ने खरना का प्रसाद बनाने को लेकर मिट्टी और पीतल के बर्तनों की भी खरीदारी की। इसके साथ ही अर्घ्य देने को लेकर सूप और देउरा की भी खरीदारी की। शहर के दल्लु चौक, चांदनी चौक, गिरिहिंडा चौक, बुधौली के बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। बाजारों में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के कारण बाजार में जगह-जगह जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके कारण बाइक चालकों और अन्य चार पहिया वाहन चालकों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी। हालांकि छठ पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा दल्लु चौक से लेकर चांदनी चौक के बिच सभी प्रकार के चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जिससे लोग आराम से खरीदारी करते नजर आए। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर परदेस में रहने वाले लोगों की घर वापसी का सिलसिला तेज हो गया है। दूर-दराज राज्यों से अपने गांव लौटने वालों की आमद से वीरान गांव में फिर से चहल पहल लौट आयी है। कई लोग दिवाली से पहले ही लंबी छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए घर आ चुके हैं, जबकि रविवार को शेखपुरा जंक्शन पर बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों की भीड़ ट्रेन से उतरकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। छठ पर्व को लेकर लोगों में गहरी आस्था इस कदर देखने को मिल रही है की हर वर्ष की भांति इस बार भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों से हजारों की संख्या में लोग अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। छठ को ले स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है।
https://ift.tt/rShONY1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply