शहर व बाजारों में जाम से निपटने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भास्कर न्यूज | बक्सर शनिवार को जिले में नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। इधर छठ व्रत को ले शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के बाजार सजने लगे हैं। खरीदार भी पहुंच रहे हैं। बाजार में बांस की टोकरी, बांस व पीतल के सूप, लोटा, साड़ी, धोती, नया चावल-गुड़, सिंदूर, धूप, दीपक, पानी वाला नारियल, गन्ना, सुथनी, हरा पत्ता वाला हल्दी व शकरकंद, नाशपाती, बड़ा वाला मीठा नींबू, सेब, शरीफा, शहद की डिब्बी, साबुत सुपारी आदि की दुकानें सजने लगी। व्रतियों द्वारा पूजा के लिए रिश्तेदारों के घर से शुद्ध घी, ईख, नया चावल-गुड़ भी मंगवाया गया है। छठ पर्व में शामिल होने के लिए नाते-रिश्तेदार व्रतियों के घर आने लगे हैं। इधर, जिला प्रशासन भी तालाब, पोखरा, आहर, पइन, नदी आदि जलस्रोतों में छठ घाट को व्यवस्थित करने में जुटा है। साफ-सफाई, जेसीबी से समतलीकरण, लाइट, कपड़ा चेंजिंग रूम, सुरक्षा, गोताखोर आदि का प्रबंध कर रहा है।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply