सिटी रिपोर्टर | जहानाबाद लोक आस्था का छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ शनिवार से शुरू हो गया है। रविवार को छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। पर्व को लेकर स्थानीय बाजार में फल व पूजा सामग्री की बिक्री में तेजी आ गई है। क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि विशेष रूप से छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले सूप, डाला और नारियल की मांग बढ़ गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इनकी कीमत में वृद्धि हुई है। लकड़ी और बांस की कीमत बढ़ने से एक सूप 100-150 रुपए में बिक रहा है। बाजार में दुकानदारों ने भी अपने स्टाल लगाया है। बाजार में संतरा, केला, नारियल, सेब, अनार, ईख और अन्य पूजन सामग्री की बिक्री खूब हो रही है। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ घर में कद्दु-भात बनाकर स्वयं ग्रहण किया और घर के अन्य परिजनों ने खिलाया।जबकि दूसरे दिन रविवार को खरना का प्रसाद ग्रहण किया। छठ पर्व को लेकर भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है। रविवार को खरना पूजन हुआ, जबकि सोमवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को और मंगलवार की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व संपन्न होगा। छठ व्रती कठिन साधना और निष्ठा के लिए व्रत की तैयारी में जुट गए हैं। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में चहल-पहल बढ़ गई है। मालूम हो कि छठ व्रत में नए फसलों और फलों से पूजा अर्चना की जाती है।इन फलों और नए फसलों से बीमारियां दूर होती है।बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, जबकि व्रती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply