फर्रुखाबाद के एक ईंट भट्टे पर काम करने वाली एक श्रमिक महिला सोनिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शनिवार रात की है। जानकारी के अनुसार, बिहार के नवादा जिले के सितरमपुर निवासी रामवली अपनी 32 वर्षीय पत्नी सोनिया और परिवार के साथ फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के महरुपुर सहजू गांव स्थित गौरव कटियार के ईंट भट्टे पर काम करता था। शनिवार रात सोनिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसकी हालत और खराब हो गई। सूचना मिलने पर ईंट भट्टा मालिक मौके पर पहुंचे और सोनिया को लोहिया जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी। रविवार सुबह करीब 11:15 बजे दरोगा राहुल कुमार और एक महिला सिपाही लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/TYqi5tn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply