DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्जी AQI की शिकायत, AAP अध्यक्ष का आरोप – अदालतें स्वतः संज्ञान क्यों नहीं ले रहीं?

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर आप (आम आदमी पार्टी) दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि यह जानते हुए भी कि भाजपा वायु प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर कर रही है, अदालतें स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोगों के मन में एक सवाल है। जब दिल्ली में आप की सरकार थी, तब जब भी अस्पताल में दवाओं की कमी होती थी या कोई अन्य समस्या होती थी, तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते थे। अगर प्रदूषण का स्तर बढ़ता था, तो जज स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते थे।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR में वायु गुणवत्ता सुधरी, GRAP-III प्रतिबंधों से मिली राहत, अब GRAP-2 लागू

आप नेता ने सवाल किया कि क्या आज दिल्ली हाईकोर्ट यह नहीं देख सकता कि सभी AQI मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पानी छिड़ककर फ़र्ज़ी आँकड़े दिखाए जा रहे हैं? क्या सुप्रीम कोर्ट यह नहीं देख सकता कि जब भी AQI बढ़ता है, AQI मॉनिटरिंग स्टेशन बंद कर दिए जाते हैं? क्या आपको नहीं लगता कि यह सब देखने के बाद अदालतों को ख़ुद कार्रवाई करनी चाहिए? जनता कब से अपने वकीलों के साथ अदालतों के दरवाज़े खटखटा रही है? मैं अदालत से अनुरोध करता हूँ कि इन मामलों में कार्रवाई करे क्योंकि आँकड़ों में हेराफेरी का तरीका तेज़ी से प्रचलित हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि नतीजतन, जनता बीमार पड़ती रहेगी और भाजपा सरकार बहाने के तौर पर प्रदूषण के आँकड़े कम करने का दावा करेगी। उन्होंने माँग की कि DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) और CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए “जो प्रदूषण को नियंत्रित करने के बजाय आँकड़ों में हेराफेरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, प्रदूषण को कैसे नियंत्रित किया जाए, यह सवाल अलग है। यहाँ, समस्या यह है कि वे प्रदूषण के आंकड़ों में कैसे हेरफेर कर रहे हैं। डीपीसीसी और सीपीसीबी, जो प्रदूषण कम करने के लिए ज़िम्मेदार हैं, अब आंकड़ों में हेरफेर कर रहे हैं। उनके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए।”
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के आसमान में भरी ज्वालामुखी की राख, पहले से ही जहरीली हवा में अब आया यह नया खतरा सेहत पर क्या डालेगा असर?

गुरुवार को, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी, जिसका औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगभग 355 था। वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव रहा, कुछ निगरानी केंद्रों ने सुबह AQI का स्तर गंभीर श्रेणी (400 से ऊपर) दर्ज किया। मुख्य प्रदूषक PM2.5 था। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) चरण III प्रतिबंधों को रद्द करने के एक दिन बाद, गुरुवार को दिल्ली में ज़हरीली धुंध की एक परत छाई रही और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।


https://ift.tt/KLlnquX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *