जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यवसायी से लगभग 1 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने ठग लिए। यह वारदात जमुई रजिस्ट्री कचहरी चौक से के.के.एम कॉलेज जाने वाली सड़क पर हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यवसायी मनोज कुमार सिंह नगर परिषद क्षेत्र के हासडिह मोहल्ला के निवासी हैं। उन्होंने टाउन थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को दी शिकायत में बताया कि ठग ने उन्हें पुलिस विभाग का नकली पहचान पत्र दिखाकर रोका। ठग ने मनोज सिंह से कहा कि इलाके में छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए गहने कागज़ में लपेटकर सुरक्षित रखें। दोनों सोने की अंगूठियां कागज में लपेटकर एक पैकेट में रख लीं मनोज सिंह के अनुसार, उसी दौरान एक अन्य अनजान व्यक्ति भी वहां आया, जिसने मोटी सोने की चेन पहनी हुई थी। ठग ने उसे भी इसी बहाने अपने गहने उतारकर कागज में रखने को कहा। जब दूसरे युवक ने ठग की बात मान ली, तो मनोज कुमार सिंह को भी उस पर भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने अपनी दोनों सोने की अंगूठियां कागज में लपेटकर एक पैकेट में रख लीं। मुख्य सड़क की ओर बाइक से निकल गया कुछ देर बाद ठग ने मौका पाकर मनोज सिंह के पैकेट से सोने की अंगूठियां निकाल लीं और उनकी जगह नकली गहने रख दिए। मनोज सिंह को संदेह होते ही उन्होंने तुरंत अपनी स्कूटी से ठग का पीछा करना शुरू किया। ठग रजिस्ट्री कार्यालय की ओर भागते हुए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मार्ग से जमुई-मलयपुर मुख्य सड़क की ओर बाइक से निकल गया। पीछा करने के दौरान वह तेज रफ्तार से सतगामा के पास एक अन्य रास्ते में मुड़कर फरार हो गया। तत्काल गश्ती टीम को मौके पर भेजा घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने तत्काल गश्ती टीम को मौके पर भेजा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ठग की तलाश जारी है। टीम में शामिल एसआई मुन्ना कुमार मांझी ने घटनास्थल पहुंचकर आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर ठग की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में नई नहीं हैं, पहले भी कई बार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को निशाना बनाया जा चुका है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है।
https://ift.tt/3FvpTBc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply