बक्सर में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट के समीप उत्पाद पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर शराब तस्करी कर रहे एक युवक को उसकी महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 114 बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश, जांच से बचने का प्रयास उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक कार को संदेह के आधार पर रोका गया। कार रोकते ही चालक ने खुद को दरोगा बताते हुए उत्पाद पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश की और जांच से बचने का प्रयास किया। पुलिस ने कार सवार युवक-महिला को हिरासत में लिया हालांकि, उत्पाद पुलिस ने किसी भी दबाव में आए बिना नियमानुसार वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से विभिन्न ब्रांड की 114 बोतल शराब बरामद होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार युवक और महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा खुद को पुलिस अधिकारी बताना पूरी तरह फर्जी निकला। गिरफ्तार फर्जी दरोगा की पहचान सारण जिले के मिश्रवलिया गांव निवासी पशुपति नाथ के पुत्र रवि किशन के रूप में हुई है। वहीं उसकी महिला सहयोगी की पहचान पटना जिले के चांदमारी रोड निवासी दयानंद ठाकुर की पुत्री अमृता कुमारी के रूप में की गई है। दोनों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पहले भी शराब तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है रवि उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार रवि किशन पूर्व में भी पटना और आरा में शराब तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वह फर्जी दरोगा बनकर शराब की तस्करी करता था, ताकि पुलिस और अन्य एजेंसियों को गुमराह किया जा सके। इस बार उसकी यह चाल बक्सर उत्पाद पुलिस के सामने नहीं चल सकी। फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/RsuqnM3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply