DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फरीदकोट हत्याकांड, पत्नी के पिता सामने आए:आंसू पोंछते बोले- उससे अब कोई नाता नहीं, जैसे पति की हत्या की, वैसे ही उसे भी मार डालो

पंजाब के फरीदकोट में पति का कत्ल करने वाली पत्नी रूपिंदर कौर के पिता जसविंदर सिंह पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी हत्यारिन है। उसे भी पति की तरह ठीक उसी जगह पर मारकर मिसाल पैदा करनी चाहिए ताकि कोई दोबारा कोई पत्नी ऐसा न कर सके। इसके लिए चाहे कानून ही क्यों न बदलना पड़े। पिता ने कहा कि अब तो रुपिंदर कौर को बेटी कहने का भी दिल नहीं करता है। उसने मेरे दामाद गुरविंदर सिंह की हत्या नहीं की बल्कि मेरे बेटे की हत्या की है। इसलिए हमने उससे हर तरह का नाता तोड़ लिया है, अब हम उसके लिए मर गए और वह हमारे लिए मर गई है। हम उसकी कोई पैरवी नहीं करेंगे। बता दें कि फरीदकोट के सुखनवाला गांव में पत्नी रूपिंदर कौर ने पति गुरविंदर को पहले जहर दिया। उसकी मौत नहीं हुई तो बॉयफ्रेंड हरकंवल को बुलाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने इसे लूट की कहानी बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस जांच में सारा राज खुल गया। इस मामले में पत्नी, उसका प्रेमी और मददगार, तीनों गिरफ्तार हो चुके हैं। वह फरीदकोट जेल में बंद हैं। सबसे पहले जानिए, पिता ने बेटी को लेकर क्या कहा… बेटी ने खुद फोन कर कहा, लुटेरे घुस आए: पिता जसविंदर सिंह का कहना है कि हत्या की रात बेटी ने ही उन्हें फोन कर घर बुलाया था। उसने कहा था कि हम पर बंदे पड़ गए हैं (लुटेरे घर में घुस आए हैं) गुरविंदर छत पर पड़े हैं और बोल नहीं रहे। जब वह घर पर पहुंचे तो बेटी ने बताया कि लुटेरों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था और बाहर से गेट पकड़कर खड़े थे, जब वह भागे तो वह ऊपर गई थी। दोनों ने मैरिज एनीवर्सरी मनाई, इसलिए कोई शक नहीं था: पिता ने बताया कि हत्या से कुछ दिन पहले 25 नवंबर को रुपिंदर कौर और गुरविंदर सिंह घर पर आए अमृतसर से रिश्तेदारों को अपने साथ लेने के लिए आए थे, वह इस दौरान भी काफी खुश थे, इससे पहले 18 नवंबर को दोनों की मैरिज एनीवर्सरी मनाई थी। जिस कारण उसे बेटी पर बिल्कुल भी शक नहीं था। सुबह थाने गए तो पूरी कहानी पता चली: पिता ने बताया कि हम शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर घर आ गए। जब सुबह थाने गए और पुलिस ने सबूत के साथ हमें पूरी कहानी बताई तो हमारे पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। हमें अपनी बेटी से घृणा होने लगी थी। हम उसके केस की भी पैरवी नहीं करेंगे और न ही कभी उसे मिलने के लिए ही जेल या फिर कोर्ट में आएंगे। कनाडा में क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई की: पिता ने कहा कि बेटी शादी से पहले ही कनाडा में रहती थी। वहां पर उसने क्रिमिनोलॉजी (क्राइम के सामाजिक-वैज्ञानिक कारणों की स्टडी) की डिग्री की। इसके बाद वह वर्क परमिट पर वहां रह रही थी। शादी के बाद पति गुरविंदर के लगाए केस की रिफ्यूजल आ गई थी। जिस वजह से रुपिंदर कौर भी परिवार की सहमति से वापिस आ गई थी। हत्याकांड की पूरी कहानी नीचे 4 इन्फोग्राफिक्स में जानें… ********************* हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पंजाब में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या की कहानी, 2 बार जहर दिया, लूट का शोर मचाया पंजाब के फरीदकोट में पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पहले उसने अकेले ही पति को जहर दे दिया। मगर, पति की मौत नहीं हुई। फिर उसने प्रेमी को बुला लिया। दोनों छत पर जाकर बात कर रहे थे कि पति पहुंच गया। दोनों ने फिर पति की पिटाई की। फिर जबरन उसके मुंह में जहर डालकर हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब में पति की हत्या करने वाली इंस्टा शौकीन निकली:सूट की ब्रांडिंग के बहाने रील बनाती; ससुरालियों को जबरन कनाडा भेजा था पंजाब के फरीदकोट में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या करने वाली रूपिंदर कौर इंस्टाग्राम की भी शौकीन थी। बुटीक के सूट की ब्रांडिंग के बहाने वह इंस्टाग्राम पर पंजाबी गानों पर रील बनाकर शेयर करती थी (पढ़ें पूरी खबर) पत्नी ने हाथ पकड़े, बॉयफ्रेंड ने पति का गला दबाया:फरीदकोट में किया था मर्डर; कत्ल के बाद दोस्त के साथ चंडीगढ़ पहुंचा प्रेमी पंजाब के फरीदकोट में पति की हत्या के मामले में पुलिस जांच में नया खुलासा हुआ है। जहर का असर नहीं हुआ तो पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है (पढ़ें पूरी खबर)


https://ift.tt/wTSbqv8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *