पंजाब के फरीदकोट के गांव सुखणवाला में पत्नी रुपिंदर द्वारा बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, गुरविंदर सिंह की हत्या की साजिश कई माह से रची जा रही थी। विदेश से लौटी पत्नी रुपिंदर कौर ने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी इसलिए नहीं लगने दिए थे, ताकि वह हत्या करने के बाद पकड़ी न जा सके। हत्या वाली रात उसने पहले पति गुरविंदर को जहर देकर मारने की कोशिश की थी। मगर, इस जहर ने काम नहीं किया। इसके बाद उसने बॉयफ्रेंड को बुलाकर प्लान बी पर काम किया और हत्याकांड को अंजाम देने से लेकर लूट दिखाने तक की साजिश रची। मगर, अपनी छोटी-छोटी 6 गलतियों की वजह से पुलिस ने शुरुआती जांच के चार घंटे में ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन बाद ही उसके दोस्त ने भी अदालत में सरेंडर कर दिया है। अब पुलिस दोनों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। साथ ही गुरविंदर को जो जहर दिया गया था, वह कौन सा था, कहां से लाए थे और कितनी मात्रा में दिया गया था? इन सवालों के जवाब आना अभी बाकी है। इसके लिए पुलिस केमिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट का इंतजार कर ही है। दैनिक भास्कर एप की टीम ने इस पूरे मामले को जानने के लिए पुलिस अफसरों और गुरविंदर के परिवार से बातचीत की तो साजिश, हत्या और वारदात को लूट का रंग देने की पूरी कहानी समझ में आई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले पढ़िए हत्या की रात की कहानी, जो पत्नी ने पुलिस को बताई… पुलिस ने इन पहलुओं पर जांच कर सुलझाई गुत्थी… अब जानिए कैसे की प्लानिंग और हत्या की रात क्या हुआ … एसएसपी प्रज्ञा जैन बोलीं- पुलिस के काबिल अफसरों ने सुलझाई गुत्थी
एसएसपी फरीदकोट डॉक्टर प्रज्ञा जैन कहती हैं कि पुलिस ने बेहद टेक्निकल और पुलिस के काबिल अफसरों के एक्सपीरियंस से इस मामले को कुछ ही समय में सुलझाया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की है। उनकी तरफ से काफी चीजें मान ली गई हैं। हम पोस्टमॉर्टम की डिटेल्ड रिपोर्ट और केमिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। वैसे बहुत से सबूत हमारे पास, जो इन्हें अदालत में दोषी करार देने के मिले हैं। इन पर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/pmQCElH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply