श्रीनगर (मधेपुरा) | श्रीनगर के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड-3 बधवा गांव में एक फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि पिछले 19 जून को खेलने के बहाने पड़ोसी दो किशोर द्वारा एक करीब 10 वर्षीय बालक प्रभाष कुमार को साथ ले जाकर बहियार में हत्या कर देने के मामले में मामले के आरोपी दयानंद शर्मा के खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी कुर्की-जब्ती आदेश पर रविवार को कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में एसआई नागेंद्र सिंह, एसआई प्रशांत कुमार, एसआई विकास पासवान, एएसआई राकेश कुमार सिंह व पुलिस बल के जवानों तथा ग्रामीण पुलिस हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी सदानंद शर्मा के घर पहुंच कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पूरी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चार अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आलमनगर | महात्मा बासा-फोरसाही में फंदे से लटककर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना रविवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। महात्मा बासा वार्ड-12 के रमेश शर्मा की पत्नी नीतू कुमारी (23) ने घर में छत के कुंडी से गले में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष कुलवंत ने बताया कि मायके वालों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मधेपुरा | विधानसभा चुनाव के सफल, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन की दिशा में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में ईवीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग कार्य से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रतिनियुक्त अभियंता, तकनीकी कर्मी और मास्टर ट्रेनर शामिल हुए।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की तकनीकी जानकारी, कमीशनिंग प्रक्रिया, मशीन परीक्षण के मानक प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न उत्पन्न हो। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य नोडल पदाधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। मधेपुरा |शनिवार की रात सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंद विहार वार्ड-2 से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को सूचना मिली थी कि स्थानीय निवासी भुवन भास्कर के घर पर अवैध हथियार और शराब रखी गई है। वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर पुलिस टीम गठित की गई और रात में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन पिस्टल, दो देशी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस, एक कार्टन विदेशी शराब (लगभग नौ लीटर) और एक मोबाइल बरामद किया। मौके से देवनंदन यादव के बेटे भूवन भास्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अन्य सहयोगियों के नामों का भी खुलासा किया है। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में मधेपुरा थाना कांड संख्या 1048/25 दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/lecmaKF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply