मोतिहारी पुलिस की ओर से चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन कुर्की’ अभियान अब प्रभावी साबित हो रहा है। इस विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में उन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है, जो विभिन्न मामलों में वर्षों से फरार चल रहे थे और पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस अधीक्षक ने संभाली अभियान की कमान अभियान के दौरान ऐसे अपराधियों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई, जिससे जिले में अपराधियों के बीच भय का माहौल बन गया है। इस अभियान की कमान स्वयं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संभाली है। नगर थाना क्षेत्र के आज़ाद नगर मोहल्ले में जब एसपी स्वर्ण प्रभात एक फरार अभियुक्त के घर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे, तो पुलिसिया दबाव से घबराकर आरोपी ने मौके पर ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के आत्मसमर्पण के बाद उसके घर की कुर्की की कार्रवाई तत्काल रोक दी गई। शराब, भू-माफिया या संगठित अपराधी के लिए जगह नहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान समय-समय पर चलता रहेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मोतिहारी में अब किसी भी शराब माफिया, भू-माफिया या संगठित अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे सभी अपराधियों का एकमात्र ठिकाना जेल है। अपराधियों में दहशत का माहौल, पुलिस सख्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले महीनों में भी कुर्की का यह महाअभियान जारी रहेगा। जो अपराधी वर्षों से फरार हैं, उनके घरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान के तहत अब तक करीब 50 घरों पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है, वहीं अपराधियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मोतिहारी पुलिस का यह अभियान एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/9RlsEqQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply