सीतामढ़ी | जगत जननी मां सीता की जानकी उद्भव झांकी के अमर रचयिता और सीतामढ़ी की शिल्प-परंपरा के गौरव, शिल्पऋषि फणीभूषण विश्वास की 6ठीं पुण्यतिथि पर शिल्पर्षि पुण्योत्सव-2025 का आयोजन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में दीप प्रज्वलन, उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस आयोजन में शिल्पर्षि फाउंडेशन और पोद्दार ट्रस्ट, पटना की ओर से विशेष चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वॉयसऑफ 99.99% धरती बचाओ, हमें भी जीने दो विषय पर 13 विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को क्रमशः तीन हजार, दो हजार व एक हजार रुपए की पुरस्कार राशि तथा ट्रॉफी मुख्य अतिथियों नागेंद्र प्रसाद सिंह, आशा प्रभात, अविनय काशीनाथ और प्रदीप लाल दास ने प्रदान की। फाउंडेशन की ओर से रामशरण अग्रवाल, पत्रकार राम शंकर शास्त्री और साहित्यकार बच्चा प्रसाद विह्वल को शिल्पर्षि शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/7u34Vhp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply