सिटी रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक किशोरी को परेशान कर रहा है। किशोरी के घर पर पहुंच कर युवक अपने साथियों संग गाली-गलौज और हंगामा करता है। इसको लेकर शनिवार को किशोरी के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें थाना क्षेत्र के ही एक युवक को आरोपित किया है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है। करीब एक साल से आरोपी युवक ने उसे अपने वश में कर लिया है। पिता का आरोप है कि वह उससे शादी करना चाहता है। आरोपी साथियों संग मिलकर किशोरी के घर पर पहुंच कर गाली गलौज और हंगामा किया। जिसके बाद मकान मालिक ने घर खाली करवा दिया। पिता ने परिवार और अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है। क्राइम रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर शहर में प्रोटेक्शन गैंग की दहशत बढ़ती जा रही है। ब्लैकमेलिंग और छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर छात्रा को रेप की धमकी दी है। इसको लेकर छात्रा ने नगर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसके साथ छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग का मामला सिकंदरपुर थाने में दर्ज हुआ था, जो फिलहाल विशेष पॉक्सो कोर्ट में लंबित है। गैंग के सदस्य पिछले वर्ष 4 दिसंबर से ही लगातार परिवार को केस वापस लेने को धमका रहे हैं। सुलह से इनकार करने पर गैंग की धमकियां तेज हो गईं। शिकायत के अनुसार, 16 नवंबर की शाम 6 बजे छात्रा अपनी मां और भाई के साथ ननिहाल से लौट रही थी। तभी गोला बांध रोड के पास गैंग का सरगना अखाड़ाघाट निवासी कृष्णा महतो उर्फ रवि कुमार अपने साथियों आशीष अग्रवाल, ब्रजमोहन सुल्तानिया और 7-8 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा। सभी ने मिलकर छात्रा को परिवार समेत घेर लिया और गाली-गलौज की। फिर छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा के अनुसार, मुख्य आरोपी ने धमकी दी कि केस नहीं उठाया तो पूरे परिवार को मार देंगे, सरेआम रेप करेंगे। पूरा शहर प्रोटेक्शन गैंग से कांपता है। नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति मामले के सामने आने के बाद इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। परिजन और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। शनिवार को एक राजनीतिक दल की महिला नेता भी किशोरी के घर वालों के साथ थाने पर पहुंचीं। परिजनों के अनुसार, किशोरी कई दिनों से मानसिक तनाव में है और घर से बाहर निकलने में भय महसूस कर रही है। काजी मोहम्मदपुर थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है। किशोरी के पिता की लिखित शिकायत मिली है। पुलिस आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों पर नजर रखी जा रही है।
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply