DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रोजेक्ट बालिका स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए आरोप:DM ने तत्काल जांच और कार्रवाई का दिया आदेश, 24 घंटे में मांगा जवाब

शिवहर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से जुड़े एक गंभीर मामले में जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्कूल की छात्राओं ने एक शिक्षक पर बदसलूकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए समाहरणालय परिसर में पहुंचकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी। छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रतिभा रानी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का आदेश जिला प्रशासन को दिया है। डीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगाया आरोप बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की कई छात्राएं समाहरणालय परिसर में पहुंचीं और एक शिक्षक के विरुद्ध बदसलूकी, अनुचित व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। छात्राओं का कहना था कि स्कूल में इस शिक्षक का व्यवहार लगातार आपत्तिजनक रहा है, जिससे वे असहज और भय के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। छात्राओं ने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि स्कूल का माहौल सुरक्षित और सम्मानजनक बना रहे। 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश डीएम के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), शिवहर ने संबंधित आरोपी शिक्षक को 24 घंटे के अंदर लिखित स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बालिकाओं से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। पेरेंट्स की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी इस मामले में कथित रूप से पीड़ित स्टूडेंट के पेरेंट्स की ओर से भी कदम उठाया गया है। पेरेंट्स ने जिला प्रशासन के सहयोग से शिवहर थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रिंसिपल ने भी दर्ज कराई एफआईआर इधर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य ने भी एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राचार्य का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल परिसर में जबरन प्रवेश कर हंगामा किया गया, जिससे स्कूल की विधि-व्यवस्था प्रभावित हुई। इस संबंध में भी शिवहर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों ही मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर यदि शिक्षक की ओर से अनुचित व्यवहार की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्कूल परिसर में कानून-व्यवस्था भंग करने के मामलों पर भी पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इस पूरे प्रकरण ने जिले में शिक्षा संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षक-छात्र संबंध और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।


https://ift.tt/59qhgEd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *