DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के सामने कूदे, एक साथ चिताएं जली:युवती 100 मीटर घसीटती गई, पूरी बॉडी न्यूड; प्रेमी इंजन से टकराकर 20 फीट दूर गिरा

गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका जीवन भर एक साथ रहना चाहते थे। जबकि दोनों के परिवार के लोग हर हाल में दोनों को अलग करता चाहते थे। दोनों ने परिवार से मिन्नत करते हुए कहा था कि हमलोग अलग होकर जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन परिवार फिल्मी डायलॉग समझकर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया था। इसी बीच युवती के परिवार वाले उसकी सऊदी में रहने वाले एक लड़के से शादी भी तय कर दी थी। इसके बाद दोनों ने साथ मरने का प्लान बनाया और रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने जान दे दी। जीते जी साथ नहीं रह पाते इसलिए सुसाइड किया। मरने के बाद दोनों की लाशें एक साथ अगल-बगल जलीं। रामघाट पर दोनों का परिवार जलती चिताओं को देखकर पछतावा करता रहा। दैनिक भास्कर की टीम पिपराइच कस्बे पहुंची। दोनों के परिवारों के बारे में जाना। घटना वाली रात को क्या हुआ था। ये जाना, दोनों का घर एक ही कस्बे में 2 किमी की दूरी पर है। पढ़िए पूरा रिपोर्ट…. अब पढ़िए, मरने से पहले प्रेमी-प्रेमिका से क्या बातचीत हुई…
सोमवार को छठ का दिन था। हर घर में छठ पूजा में सभी व्यस्त थे। पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 11 स्थित विश्वकर्मा के घर पर भी झालर जगमगा रही थी। पुलिस के मुताबिक- रात करीब 8 बजे विश्वकर्मा ने अपनी प्रेमिका दिव्या से मोबाइल पर बात की। इसके बाद उसे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। युवती एक दुकान पर काम करती थी। छठ की वजह से वह घर जल्दी आ गई थी। वह घर से चुपके से निकली और रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। वहां पर करीब एक घंटे प्रेमी-प्रेमिका में बातें हुईं। युवती ने बताया- घर पर उसकी शादी की तैयारी चल रही है। तुम तो कुछ दिन के लिए आए हो, फिर वापस चले जाओगे। इस पर प्रेमी विश्वकर्मा ने कहा- इस बार अकेला नहीं जाउंगा। इसी तरह दोनों के बीच बातें चलती रहीं। इसके बाद दोनों ने साथ मरने का प्लान बना बनाया। ट्रेन के सामने दोनों एक साथ कूदे
तभी पिपराइच रेलवे स्टेशन की तरफ हमसफर एक्सप्रेस आती दिखी। वह ट्रेन तेज रफ्तार में गोरखपुर की तरफ जा रही थी। दूर से ट्रेन की रोशनी देखकर दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा। जैसे ही ट्रेन करीब आई, दोनों कूद पड़े। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराकर विश्वकर्मा करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। उसका सिर फट गया था। युवती के सारे कपड़े ट्रेन में फंसकर गए थे फट
जबकि युवती के कपड़े ट्रेन में फंस गए। वह ट्रेन में फंसकर 100 मीटर तक घसीटती रही। इस दौरान उसके सारे कपड़े फट कर शरीर से अलग हो गए। वह पूरी तरह से न्यूड हो गई थी। शरीर पर 10 से अधिक चोट के निशान थे। प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन की चपेट में आने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। 100 मीटर तक युवती के कपड़े छोटे-छोटे टूकड़ों में फैले थे। वहीं युवक टीशर्ट और जींस पहने हुए था। पिपराइच रेलवे स्टेशन एरिया में घटना हुई थी। इसलिए जीआरपी ने दोनों की लाश कब्जे में लेकर रात के समय ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे दोनों का एक साथ पोस्टमॉर्टम हुआ। इसके बाद विश्वकर्मा की लाश परिजन घर लेकर आए। दोनों के शरीर में 10 से अधिक चोट के निशान थे। परिवार के लोग लाश घर लेकर नहीं गए, सीधे किया अंतिम संस्कार
घर पर परिवार के लोग और रिश्तेदार चेहरा देखे। इसके बाद पिपराइच के रामघाट अंतिम संस्कार करने के लिए शाम करीब 4:30 बजे निकले। वहीं युवती के परिवार के लोग लाश घर लेकर नहीं गए। वे सीधे अंतिम संस्कार करने रामघाट पहुंच गए। अभी प्रेमिका की चिता सज ही रही थी। तभी प्रेमी की अर्थी भी वहां आ गई। इसके बाद दोनों की चिता अगल-बगल में एक साथ जली। दोनों के पिता ने ही दाह संस्कार किया। इस दौरान रामघाट पर दोनों ही परिवार की महिलाएं भी पहुंच गई थी। दाह संस्कार के समय वहां चीख पुकार मच गई। विश्वकर्मा कुमार हैदराबाद में पेंट पालिश का काम करता था। वह दिवाली में घर आया था। जबकि युवती भी पिपराइच कस्बे की एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी। युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके पिता बेंगलुरु में काम करते हैं और घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं। विश्वकर्मा कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 18 और 21 साल थी प्रेमिका और प्रेमी की उम्र
युवक के पिता माता-पिता अपने जवान बेटे को आखिरी तक जलते देखे। वहीं प्रेमिका की मां चिल्ला-चिल्लाकर रोती रही। इस दौरान पति और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें ढांढस बंधाते रहे। इस घटना की पिपराइच कस्बे में पूरे दिन चर्चा चलती रही। लोग बोले हंसता खेलते परिवार की खुशियां छीन गई। अगर दोनों की शादी कर दिए होते तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। अभी दोनों की उम्र ही कितनी थी। 18 साल की युवती थी। वहीं युवक की उम्र 21 साल थी। मां ने बताया- मई में बेटी की थी शादी
युवती की मां ने बताया- बेटी रोज की तरह सोमवार सुबह 9 बजे कपड़ों की दुकान पर गई थी। वह वहां करीब 3 साल से काम कर रही थी। देर शाम तक घर न लौटने पर उन्हें चिंता हुई। इसी बीच शव मिलने की खबर मिली। मई में बेटी की शादी तय थी। 6 महीने पहले भी दोनों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी
युवक विश्वकर्मा के पिता ने बताया- सोमवार शाम युवती ने दुकान से निकलते समय विश्वकर्मा को फोन किया था। कॉल आने के बाद वह घर से निकला, लेकिन नहीं लौटा। देर रात पता चला कि बेटे ने आत्महत्या कर ली। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की की मां के राजी न होने पर उन्होंने सुसाइड कर लिया। बेटे की युवती से करीब एक साल से नजदीकियां थीं। 6 महीने पहले दोनों को पिपराइच रेलवे स्टेशन के पास मंदिर में बातचीत करते हुए युवती की मां ने देख लिया था। गुस्से में दोनों को सरेआम पीटा था। उस दौरान भी दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की थी। मगर आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर रोक लिया। इसके बाद हमने युवती के पिता से शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने नवंबर या दिसंबर में शादी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन युवती की मां राजी नहीं हुई और उसने बेटी की शादी दूसरे युवक से तय कर दी, जो सऊदी अरब में काम करता है। जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज सिंह ने बताया- पोस्टमॉर्टम के बाद लाशें परिवार वालों को सौंप दी गई हैं। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौत हुई है। युवक को ट्रेन से टकराकर दूर जाकर गिरा। युवती ट्रेन में ही फंस गई थी। उसके कपड़े भी इस वजह से फट गए थे। ————————-
ये खबर भी पढ़ें
मुरादाबाद अग्निकांड- बच्चों को बचाने में गई दादी की जान;करोड़पति रेस्टोरेंट मालिक के पास मां के अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं बचे
‘हमारा घर आग की लपटों से घिरा, तो पड़ोसी हमें बचाने के लिए घर के बगल में खाली पड़े खेत में तिरपाल पकड़कर खडे़ हो गए। मैंने एक-एक करके बहन के बच्चों और फिर अपने बच्चों को तीसरी मंजिल से इसी तिरपाल पर फेंक दिया। मेरी पत्नी और बहन भी यहीं से कूद गए। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/az2I0JY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *