‘8.5 महीने की प्रेग्नेंट हूं, कभी भी डिलिवरी हो सकती है, लेकिन मुझे मजबूरी में थाना-पुलिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। पहले पति ने मुझे छोड़ दिया, दूसरे पति ने भी मुझे छोड़ दिया है। दूसरे पति ने मुझे हरियाणा में छोड़कर चुपके से बिहार अपने गांव आ गया और फिर दूसरी शादी की। मैं किसी तरह दूसरे पति के घर पहुंची तो पति और उसके माता-पिता ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।’ ये कहानी 21 साल की उर्मिला (काल्पनिक नाम) की है, जो हरियाणा से 1200 किलोमीटर दूर बिहार में अपने प्रेमी की तलाश में आ गई। उर्मिला कहती हैं कि हम मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है। मेरी पहली शादी साल 2022 में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटका गांव के रहने वाले रितेश ठाकुर (25) से हुई थी। लेकिन बाद में मेरा अफेयर अपने पति के दोस्त अजित शर्मा के साथ हो गया, जिसके बाद रितेश ने तलाक दे दिया। हम अजित के साथ रहने लगे। पहले उर्मिला की पहली शादी की कहानी उर्मिला ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मैं 10वीं की छात्रा थी, मेरी उम्र 17 साल 11 महीने थी। सीतामढ़ी में मैं जिस मुहल्ले में रहती हूं, वहां रितेश की चाची का ससुराल है। रितेश का अपनी चाची के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान मेरी मुलाकात उससे हुई। फिर हम दोनों की बातचीत शुरू हुई और करीब एक हफ्ते के अंदर ही हम दोनों ने एक-दूसरे से प्यार करने लगे। फिर हम दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन उस समय मैं नाबालिग थी। रितेश ने कहा कि एक महीने रुककर शादी कर लेंगे। उर्मिला के मुताबिक, हम दोनों ने शादी का फैसला लिया तो रितेश ने अपने घर में शादी की बात की। घर वालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। फिर मैंने और रितेश ने कोर्ट जाकर शादी की। शादी के बाद रितेश के घरवालों ने कुछ दिनों तक रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में मान गए और हम रितेश के घर आ गई। रितेश के घर पर उसके दोस्त अजीत शर्मा का आना-जाना होता था। अजीत ने जब मुझे पहली बार देखा, तभी उसकी नीयत खराब हो गई। ये बात अजीत ने मुझे खुद बताई थी। रितेश काम के सिलसिले में दिल्ली चले गए और मैं अपने सास-ससुर के साथ दरभंगा के सिंहवाड़ा में रहने लगी। इसी दौरान अजीत शर्मा भी दिल्ली चला गया और रितेश से कहा कि तुम ऐसा कब तक अकेले रहोगे, भाभी को भी दिल्ली बुला लो। फिर साजिश के तहत दिल्ली बुला लिया गया। अब पढ़िए अजीत शर्मा से अफेयर की कहानी उर्मिला ने बताया कि, मेरे दिल्ली जाने के बाद अजीत शर्मा मेरे कमरे पर आने लगा। एक दो बार वो पति की गैर मौजूदगी में भी आया। एक दो बार कुछ तस्वीरें खिंच ली। बाद में इन तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने लगा और कहने लगा कि अगर तुम मुझसे शारीरिक संबंध नहीं बनाओगी, तो मैं ये तस्वीर तुम्हारे पति रितेश और सास ससुर को दिखा दूंगा। इसके बाद उसने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शारीरिक संबंध बनाने के बाद भी अजीत शर्मा ने रितेश को फोटो दिखा दी। इसके बाद रितेश ने समझाते हुए डांटा। इससे अजीत का काम नहीं बना तो एक दिन फिर मेरे पति को कुछ और तस्वीरें भेज दी। इसके बाद मेरे पति रितेश ने मुझसे संबंध तोड़ने की बात कही और कहा कि मैं तुम्हारे साथ अब नहीं रहूंगा और मुझे मायके भेज दिया। मेरे मायके आने के बाद अजीत शर्मा सोशल मीडिया पर मेरे और मेरी मां के बारे में अनाप-शनाप लिखने लगा। ‘तुम्हारा पति तुम्हें छोड़ चुका है, मेरे साथ रहो, शादी करूंगा’ उर्मिला ने बताया कि, हम मायके थी तो अजीत शर्मा ने रितेश पर जानलेवा हमला किया था। इसमें उसे 10 से 12 टांके लगे थे। फिर मैं मायके से दिल्ली आई और थाने में केस दर्ज कराया। इसके बाद रितेश मुझे दोबारा मेरे मायका लाकर छोड़ दिया। इसके बावजूद अजीत ने मुझे लगातार फोन कर रहा था। वो कहता था तुम मुझसे शादी कर लो, मैं तुम्हारे साथ अच्छे से रहूंगा। फिर मैं अजीत की बातों में आ गई और उसके साथ दिल्ली आ गई। फिर 23 जनवरी 2025 को मुझे लेकर दिल्ली से हरियाणा आ गया। कालकाजी मंदिर में अजीत से मेरी शादी हुई उर्मिला ने बताया कि, अजीत ने कालकाजी मंदिर में मुझसे शादी की। मैं भी किसी कंपनी में काम करती थी। मैं अपनी पूरी सैलरी अजीत शर्मा को देने लगी। अजीत ने मुझसे कहा कि मैंने कुछ पैसे लोन लिए हैं, उसके लिए पैसों की जरूरत होगी। मेरी और अजीत की 14-14 हजार रुपए सैलरी थी। अजीत टाइम से घर आ जाता था, लेकिन घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए मैं ओवर टाइम करती थी। 12 घंटे की ड्यूटी के बाद घर आती थी। इस बीच, मैं प्रेग्नेंट हुई। 15 सितंबर 2025 को अजीत मुझे छोड़कर अपने घर दरभंगा के कटका आ गया। एक महीने बाद खुद अजीत शर्मा ने मैसेंजर पर कॉल किया और कहा कि मैं दूसरी शादी कर रहा हूं। फिर मैं 2 नवंबर को अजीत शर्मा के घर पहुंची। सरपंच और मुखिया से भी बात की, लेकिन अजीत और उसके माता-पिता ने मुझे घर से निकाल दिया। इसके बाद 1 दिसंबर और 8 दिसंबर को थाना गई और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज आश्वासन दिया कि आप अपने दूसरे पति के घर जाकर रहिए, अगर उसने रखा तो ठीक है, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। ‘अजीत के घर गई तो सास-ससुर ने धक्का मारकर निकाल दिया’ उर्मिला ने बताया कि, मैं पुलिस के कहने पर अपने पति के घर गई, लेकिन मुझे दोबारा वहां से भगा दिया गया। मैं अपनी बहन के घर सिमरी में रह रही हूं। मेरी पहली मांग है कि किसी तरह मेरा घर बस जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो अजीत और उसके परिवार वालों पर कार्रवाई की जाए। वहीं, दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने अजीत शर्मा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो कॉल कनेक्ट नहीं हुआ। सिंघवाड़ा थाने के SHO वसंत कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/am7v5jt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply